Thursday, November 17, 2022
वीनस शुगर मिल को गन्ना न देने पर भारतीय किसान संघ का दूसरे दिन भी धरना जारी।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
वीनस शुगर मिल को गन्ना ना देने पर धरना दूसरे दिन भी जारी।
बिलारी के जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा ।
किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगीं तब तक हम अपना धरना हर हाल में जारी रखेंगे चाहे हमें किसी भी हद तक गुजर ना पड़े ।
धरने पर बैठे सभी किसानों ने बताया कि हमें यहां बैठे 2 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी हम किसानों की समस्या सुनने नहीं आया हमारी एक ही मांग है कि कि हमारा गन्ना जहां पहले विक्रय होता था वहीं पर हमारा गन्ना सेंटर रखा जाए ।
लेकिन सरकार ने गन्ना क्रय सेंटर बदलकर किसानों की समस्या बढ़ा दी है किसानों ने वीनस शुगर मिल मझावली को बेईमान बताते हुए कहा कि 2006 व 2007 का पेमेंट अभी तक नहीं दिया है तो हम कैसे मान लें कि हमारा नया पेमेंट कर देगा ।
इसलिए हमारा गन्ना लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी को ही जाना चाहिए मेहनत करके कर्ज करके हम फसल बोते हैं लेकिन उसकी कीमत हमको समय से नहीं मिलती है तो हमारा खेती करने का क्या फायदा ।
जरूरत पड़ी तो हम सब किसान मिलकर मुरादाबाद डीएम ऑफिस तथा लखनऊ भी जाएंगे ।
धरने में बैठे किसान, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल यादव, ब्लॉक मंत्री अमन सक्सेना, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, गन्ना प्रमुख ऋषि पाल सिंह, मनोहर सिंह, सतनाम सिंह चौधरी धर्मवीर सिंह, सियाराम सिंह, रामकिशोर सैनी आदि किसान मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।
तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष । बिलारी। तहस...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...



No comments:
Post a Comment