Saturday, November 19, 2022
लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फैशन प्रतियोगिता में मुरादाबाद के विजेताओ का हुआ सम्मान।
YIS NEWS । MORADABAD । UP ।
लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फैशन प्रतियोगिता में मनिका निझावन, मिली सिक्का, मिस खुशी हुई मुरादाबाद में सम्मानित।
मुरादाबाद में शुक्रवार को बुद्धि विहार स्थित एमजीआर रेस्टोरेंट में लाइफ़ स्टाइल फाउंडेशन के द्वारा उनकी खुशी एवं सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि लाइफ स्टाइल फाउंडेशन मुरादाबाद से तीन प्रतिभागियों ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फैशन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।
इसमें तीनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। लाइफ स्टाइल फाउंडेशन के द्वारा उनके प्रदर्शन की खुशी एवं सम्मान में आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुरादाबाद शो के आयोजक केके गुप्ता ने जानकारी दी कि 24 सितंबर को मिस एंड मिसेज मुरादाबाद का आयोजन किया गया था।
और इस प्रतियोगिता के विजेताओं में से मनिका निझावन, मिसेज मिली सिक्का, और मिस खुशी बक्शी नें लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फैशन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा विजेता बनकर जिला मुरादाबाद का नाम रोशन किया।
उन्होंने बताया कि लखनऊ की प्रतियोगिता में मनिका निझावन नें एग्जॉटिक मिसेज इंडिया खुशी बक्शी नें एग्जॉटिक मिस इंडिया मिली सिक्का नें एग्जॉटिक मिसेज इंडिया फर्स्ट रन अप का खिताब प्राप्त किया।
इस अवसर पर तीनों प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव पत्रकारों से साझा किए तथा बताया कि लाइफ स्टाइल फाउंडेशन के द्वारा उन्हें बड़ा मुकाम हांसिल हुआ है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर खुशबू रस्तोगी, पंकज कुमार सक्सेना, डॉक्टर आरएन बाजपई, अभिनव गुप्ता एडवोकेट, नितिन यादव, स्वाति वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment