Saturday, November 19, 2022

निशुल्क आई कैंप का आयोजन।

बिलारी । वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी । अमरपुरकाशी संस्थान में सेलेक्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मुरादाबाद की तरफ से प्रस्तावित निशुल्क आई कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अमरपुरकाशी संस्थान की ओर से स्थान, बैठने की सुविधा रजिस्ट्रेशन आदि में सहयोग किया गया।
जानकारी देते हुए कैम्प प्रभारी रेनू सिंह ने बताया कि कैम्प में 105 से अधिक मरीजों की आँखों की जांच कर उन्हें ड्राप व दवाइयाँ वितरित की गयीं। डॉ प्रदीप कुमार,नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपनी टीम के साथ आये मरीजों का आधुनिक मशीनों द्वारा आँखों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयीं।इस अवसर पर धर्मपाल, कृपाल सिंह यादव, सोमवती अमरपुरकाशी, अजय हमजापुर, वंदना, जया देवरी, ममता आरीखेड़ा, मधु बगपुरा आदि ने आँखों की जांच कराई। इस अवसर पर दीपक,रेनू सिंह, अजय सिंह, हितेंद्र पाल सिंह, पातीराम,रिंकू,मधु आदि ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...