Saturday, November 19, 2022

लोकसभा के उपचुनाव के बाद विधानसभा के उपचुनाव होने पर भारतीय किसान यूनियन ने की अजीबो गरीब मांग।

वाई आई एस न्यूज़ । रामपुर । यूपी । लोकसभा के उपचुनाव के बाद विधानसभा के उपचुनाव होने पर भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष ने की अजीबो गरीब मांग। आजम खान पर लगाया रामपुर को चौपट करने का आरोप।
रामपुर में जहां विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां चल रही है तो वही रामपुर में चौराहे पर लगा ये भारतीय किसान यूनियन का बोर्ड रामपुर को उपचुनाव नगर के नाम से संबोधन करता नजर आ रहा है। रामपुर के हमारे संवाददाता प्रमोद कुमार के पूछने पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान उर्फ बबलू ने सपा नेता आजम खान पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने बताया कि ये आजम खान के कारण यहां एक के बाद एक उपचुनाव हो रहे है, आजम खान ने रामपुर की इंडस्ट्री बंद करवा दी, लोगो के अन्याय किया है । रामपुर की जनता बार बार चुनाव से परेशान है । इसलिए हम ये मांग करते है कि रामपुर का नाम बदलकर उपचुनाव नगर कर दिया जाए।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...