Saturday, November 19, 2022

वीनस शुगर मिल के एजीएम पर भड़के किसान।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । वीनस शुगर मिल के एजीएम पर भड़के किसान।
बिलारी के जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर धरने में चौथे दिन वीनस शुगर मिल मझावली के एजीएम भानु प्रताप पहुंचे तो किसानों ने कहा हम वीनस शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे पहले हमारा दो हजार छः, दो हजार सात व दो हजार ग्यारह का भुगतान किया जाए और हमें लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से ही जोड़ा जाए।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह से वीनस शुगर मिल के एजीएम की वार्ता होने पर जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि पहले तो आप गन्ना अधिकारी से बात करके किसानों का पिछला भुगतान करिए नहीं तो यह धरना अनिश्चित काल तक चलता रहेगा । वीनस शुगर मिल के एजीएम ने अपनी मिल के अधिकारियों से फोन से बात करके जिला अध्यक्ष से सोमवार तक का समय मांगा । किसानों को समर्थन देने आए भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार ने कहा सब्र का फल मीठा होता है पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता व किसान भाई आपके साथ हैं हम किसान भाई लखनऊ से दिल्ली तक जाएंगे और अपना हक लेकर रहेंगे । धरना स्थल पर जिला रामपुर के भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार भी अपना समर्थन लेकर किसानों के बीच पहुंचे। नरेंद्र कुमार प्रांत उपाध्यक्ष मेरठ, तेजपाल सिंह विकासखंड कार्यकारणी हसनपुर, मनवीर सिंह रमेश कुमार विभाग संगठन मंत्री, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, जिला मंत्री शिवराज राठी, ब्लॉक मंत्री अमन सक्सैना, ब्लॉक प्रचार प्रमुख कमल प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...