Wednesday, November 2, 2022

मुरादाबाद में श्री बांके बिहारी परिवार द्वारा आयोजित हुई भजन संध्या।

वाई आई एस न्यूज । मुरादाबाद । यूपी । YIS NEWS। UP । आज श्री बाँके बिहारी परिवार,मुरादाबाद द्वारा" पहली बार "कीर्तन धमाका" का आयोजन एम0आई0टी0कॉलेज एम0डी0ए0,मुरादाबाद में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
श्री गोविन्द कृष्ण दास जी के मुखारबिन्द से राधा रानी के मधुर भजनों का रसपान सभी भक्तों ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ हरे कृष्णा महामंत्र से हुआ। बहुत सुंदर भजन/ कीर्तन प्रस्तुत किये गये। उनके कीर्तन पर श्रोतागण झूम उठे।
उनके भजनों के बोल ......."ओ मेरे बाँके बिहारी लाल तू इतना न करियो सृंगार नजर तोहे लग जायेगी,........"!"किशोरी तेरे चरण की रज पाऊं, बैठी रहूँ कुंजन के कोने श्याम राधिका गाँउ........।"श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासु देवा......."। सखी री मेरो राधा रमन…........."। तीनों लोकन से प्यारी राधा रानी हमारी,रानी हमारी महारानी हमारी ............"।आदि भजनों/कीर्तन ने भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।* मुरादाबाद में श्री बांके बिहारी परिवार द्वारा आयोजित गोपाल कृष्ण दास (GKD) कीर्तन धमाका में साथी मानव सेवा संगठन की टीम ने भी भजनों का आनंद लिया ।
एमआईटी में हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में राधा कृष्ण के भजनों के साथ हरे कृष्णा हरे राम सकींर्तन गाया गया ,सभी ने एक दूसरे का उत्साह बढ़ाया, इस कीर्तन धमाका का निमंत्रण बांके बिहारी परिवार से मोहित गुप्ता जी एवं शैली गुप्ता ने साथी मानवसेवा संगठन के सभी सदस्यों को दिया। जिसमें में शामिल हुए सभी सनातनी बंधुओं के साथ साथी मनावसेवा संगठन से विजेंद्र सिंह यादव, तरुण शर्मा एडवोकेट विशाल गौड़ एवं गोलू अरोड़ा आदि सदस्यों ने भाग लिया एवं भजनों का आनंद उठाया ।
बताते चलें यह कार्यक्रम एमआईटी केंपस ,राम गंगा विहार फेस टू में आयोजित किया गया था। जिसका आयोजन श्री बांके बिहारी परिवार मुरादाबाद द्वारा किया गया। जिसमें सभी साथियों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी से कार्यक्रम की ब्यबस्था संभाली । तत्पश्चात भोजन प्रसाद की ब्यबस्था भी रखी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व श्री अभय गुप्ता,अंशुल गुप्ता,राजेन्द्र कुमार टंडन,अजय गुप्ता,मनोज गुप्ता,रजनीश गुप्ता,पुनीत गर्ग,अशोक गुप्ता, नवीन अग्रवाल,सुमित गुप्ता,शोभित गुप्ता, अशोक रहेजा,मनु रहेजा,पुनीत टंडन,राजीव अग्रवाल,शोभित गुप्ता,पियूष अग्रवाल,कोठीवाल डेंटल से संजय सिन्हा,कोठीवाल डेंटल से के0के0मिश्रा,शुशांत गर्ग,मोहित गुप्ता,अशोक कुमार सिंह,सचिन अग्रवाल,विजय नंदन गुप्ता,राजेश गुप्ता,राजू रस्तौगी,नवीन अग्रवाल,शोभित रस्तौगी,अविनाश गुप्ता,चिन्मय गुप्ता,तन्मय गुप्ता,राज कुमार गुप्ता, हरीश शर्मा ,लक्ष्मी शर्मा,आलोक गुप्ता,श्रीकांत गुप्ता,नरेश गुप्ता,सुशील गुप्ता,अतुल जौहरी,पंकज त्रिपाठी,सजल गुप्ता,ऋषभ अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता,स्वाति गुप्ता,आरती गुप्ता,शुभम गुप्ता,रश्मि गुप्ता,नीमा गुप्ता,देवांगना अग्रवाल,तनु रस्तौगी,कल्पना गुप्ता,डिम्पल गर्ग,सीमा गुप्ता,ममता टंडन,रिन्जु अग्रवाल,रंजना अग्रवाल,श्वेता त्रिपाठी,मनीषा गुप्ता,वीना गुप्ता,शैली गुप्ता, बीना रहेजा,मोनी टंडन,शोभित रस्तौगी,अंशू रस्तौगी,पीयूष गुप्ता,भूपेंद्र गुप्ता,अगम अग्रवाल,सचिन गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...