Thursday, November 10, 2022
विज्ञान दिवस के अवसर पर स्टूडेंट्स को दी गई जानकारी।
वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । MORADABAD । UP
बिलारी के श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी में वंदना सभा में विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर ड्रोन कैमरा सैटेलाइट खगोल विज्ञान के माध्यम से आवश्यक जानकारी, मौसम विज्ञान से मौसम की जानकारी, समुद्री तूफान, तेज आंधी, ओलावृष्टि की पूर्व जानकारी प्राप्त हो जाती है तथा सेटेलाइट के द्वारा कौन कहां पर अपने खेत में पराली जला रहा है वहीं से पता चल जाता है किस गाटा संख्या में प्रदूषण धुआं के माध्यम से हो रहा है उसी को तहसील के माध्यम से नोटिस आ जाती है अब विज्ञान बहुत आगे पहुंच चुका है।
साथ ही मध्य अवकाश के बाद
14 नवंबर 2022 दिन सोमवार देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाने के लिए खेलकूद की तैयारी चल रही है जिसमें गुब्बारा दौड़ में 23 बच्चों ने भाग लिया विकास प्रथम अनुराग यादव द्वितीय अभिषेक कश्यप तृतीय स्थान प्राप्त किए ।
चम्मच एवं कंचा दौड़ शिशु वर्ग रमन ठाकुर अतुल कश्यप विनीत यादव बालिका वर्ग दृष्टि पाल कुमारी शिवानी पूर्वी सोनकर क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया तरुण वर्ग बोरी दौड़ भूदेव यादव सचिन यादव अभिषेक कश्यप बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में कुमारी सलोनी मोनिका एवं लक्ष्मी यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए कलाबाजी विकास यादव कृष्णा ठाकुर अभिषेक क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं मेंढक दौड़ अभिषेक विकास बिजनेस यादव क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय ।
वही बोरी दौड़ में प्रधानाचार्य के साथ आचार्यों ने भी भाग लिया जिसमें राहुल यादव प्रथम विनोद यादव द्वितीय प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने तीय स्थान प्राप्त किया किशन वीर सा ठाकुर सत्येंद्र तोमर ने भाग लिया कभी भी कोई खेल या प्रतियोगिता छोटी बड़ी नहीं होती मन का भाव एवं उत्साह तथा लग्न एवं परिश्रम से किया गया कार्य में सफलता प्राप्त करना बहुत आवश्यक होता है इस खेलकूद के माध्यम से बच्चों में एक भारी उत्साह दिखाई पड़ा।
। बीच-बीच में तालियां बजाकर जयघोष कर रहे थे भारत माता की जय पंडित जवाहरलाल नेहरु अमर रहे आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मना रहे थे 14 नवंबर को छोटे बच्चों का एक शैक्षिक भ्रमण बिलारी नगर में सहसपुर काली मंदिर गांधी पार्क महाराणा प्रताप चौक एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क सरिया मेल मंदिर पौड़ा खेड़ा मंदिर एवं राजा का सहसपुर रेलवे जंक्शन लक्ष्मी शुगर मिल दिखाया जाएगा तथा कोतवाली बिलारी में पहुंचकर बच्चों को आवश्यक जानकारी दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

No comments:
Post a Comment