Thursday, November 10, 2022

विद्युत विभाग की लापरवाही से गई महिला की जान।

YIS NEWS । UP । MORADABAD । BILARI । विद्युत विभाग की लापरवाही से गई महिला की जान। बिजली से चिपक जाने की सूचना के बाद भी नहीं दिया शट डाउन, लोगों में भारी रोष।
बिलारी नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े पांच बजे गोबर डालने जा रही एक महिला की टूटे हुए तार से चिपक कर मौत हो गई। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी कि मोहल्ले की एक महिला बिजली के टूटे हुए तार से चिपक गई है उसके बावजूद भी बिजली विभाग ने शटडाउन नहीं दिया और ना ही कोई लाइनमैन मौके पर भेजा।
लोगों ने मोहल्ले के एक व्यक्ति को बुलाकर लाइन कटवाई, तब तक महिला की जान जा चुकी थी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा निवासी नबी हसन की 50 वर्षीय पत्नी नसीमा गोबर डालने के लिए जा रही थी तभी जर्जर टूटा तार से वह टकरा गई। मोहल्ले की ही शमशादी ने जब नसीमा को बिजली से चिपके हुए देखा तो उसने छुड़ाने की कोशिश की परंतु करंट लगने के कारण वह छूटा ना सकी और शोर मचा कर मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया। ।
मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी कि मोहल्ले की एक महिला बिजली के तार से चिपक गई है और शट डाउन दे दिया जाए। मगर शटडाउन नहीं दिया गया जैसे ही मोहल्ले के एक व्यक्ति ने तार को काटा और महिला को छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के मृत होने की सूचना पर लोगों में रोष भड़क उठा। सूचना पर बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान घटनास्थल पर पहुंचे और नागरिकों को समझाया कि वह बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई कराएंगे, साथ ही विधानसभा में करवाई की मांग रखेंगे। । विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि सपा कार्यकाल में बिलारी नगर की लाइने बिछी थी जो कि अब जर्जर हो चुकी हैं उन्हें बदलवाये जाने की तत्काल आवश्यकता है। कहा कि आगे कोई पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर भी बात रखेंगे। इस दौरान आजम, तोहिद मलिक, कल्लू मलिक,शकील अहमद, आरिफ, यासीन, तौफीक, विक्की, राशिद आदि मौजूद रहे। उधर परिजनों में बेटा शाहनवाज, उवैस, जुबेर, नावेद आदि का रो रोकर बुरा हाल था ।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...