Thursday, February 20, 2025

बिलारी के जरगांव गांव में रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव।


बिलारी/ मुरादाबाद: YIS NEWS: ग्राम पीपली जरगांव स्टेशन के पास रेल पटरी के किनारे मिला अज्ञात शव।


मौके पर पहुंची बिलारी कोतवाली पुलिस जीआरपीएफ द्वारा लाश की शिनाख्त शुरू।


ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जताई जा रही है आशंका।


जीआरपीएफ द्वारा लाश का पंचनामा भर, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...