Tuesday, September 10, 2024

प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखण्ड भारत के दीपक मौर्य बने प्रदेश मीडिया प्रभारी।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखण्ड भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. उमेश मौर्य जी के निर्देश पर प्रदेश कार्यकारिणी ने जिला मीडिया प्रभारी संभल दीपक मौर्य को उनकी मेहनत व लगन  को देखते हुए दीपक मौर्य को प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी।

दीपक मौर्य प्रदेश मीडिया प्रभारी उ.प्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एंड उमेश मौर्य जी को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जो उन्होंने मुझ पर विश्वास कर मुझे प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी में विश्वास दिलाता हूं कि मैं संगठन को पूरे प्रदेश में पहुंचने का काम करूंगा और समाज को जागरूक करने का काम करूंगा और अपने पद को  ईमानदारी के साथ निभाऊंगा सभी प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिल की गहराइयों से जिन्होंने मुझ पर विश्वास जाता कर मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी।



वीडियो 



No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...