Wednesday, September 11, 2024

वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध अरोरा को बैचलर ऑफ़ लॉ की उपाधि से किया सम्मानित।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध अरोरा को बैचलर ऑफ़ लॉ की उपाधि से किया सम्मानित।

मुरादाबाद: युवा वरिष्ठ पत्रकार अनिरूद्ध अरोरा को श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के द्वारा बैचलर ऑफ़ लॉ की उपाधि से सम्मानित किया गया। आपको बता दें मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षाविद् अनिरूद्ध अरोरा को 6 सितंबर 2024 को श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बैचलर आफ लॉ की उपाधि से सम्मानित किया गया यह सम्मान देने के लिए उत्तर प्रदेश की गवर्नर श्री आनंदीबेन पटेल को आना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी अनुपस्थिति में यह उपाधि श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सुधीर गिरी वी अमरोहा के सांसद कुंवर सिंह तंवर के द्वारा प्रदान की गई। 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनिरुद्ध अरोरा ने बताया कि यह उपाधि सभी पत्रकारों को समर्पित करता हूं , मेरे सभी पत्रकार भाइयों के लिए किसी प्रकार की विधि राय के लिए हमेशा उपलब्ध व तत्पर रहूंगा और उनके हक की आवाज उठाता रहूंगा।

ज्ञात हो इससे पहले भी युवा पत्रकार अनिरूद्ध अरोरा को कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।


टीम: Yis news channel Moradabad.

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...