Tuesday, May 14, 2024

जिगर कॉलोनी में बने धोबी घाट पर कब्जे का प्रयास, दीवारों पर चला बुलडोजर हुआ हंगामा।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

जिगर कॉलोनी में बने धोबी घाट पर कब्जे का प्रयास, दीवारों पर चला बुलडोजर हुआ हंगामा। 


मुरादाबाद में सोमवार को जिगर कॉलोनी स्थित सी ब्लॉक रामगंगा किनारे निगम के धोबी घाट पर कब्जे की सूचना से हड़कंप मच गया। बुलडोजर से धोबी घाट की दीवार गिरा दी गई। इसके साथी बेंच आदि भी तोड़ दी गई, मौके पर पहुंची निगम टीम ने चालक को पकड़ने के साथ ही बुलडोजर को थाने में खड़ा कर दिया।


सहायक अभियंता की ओर से आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी गई, जबकि दूसरा पक्ष पुलिस को साक्षी दिखाने में देर रात तक जुटा रहा। सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक जिगर कॉलोनी वाले मामले में प्राथमिक की दर्ज कराने के लिए तहरीर मिली है जिसमें जांच के बाद जो भी साक्षी सामने आएंगे उसे आधार पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। 



वहीं नगर निगम के अफसरो का कहना है कि रामगंगा किनारे धोबी घाट है उसे जमीन पर कब्जा कब प्रयास किया जा रहा था बुलडोजर से दीवार तोड़ने के साथ ही बेंच आदि तोड़ दी गई है इससे वह हंगामा हो गया था हम लोगों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी गई है।




टीम वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...