वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
![]() |
बिलारी: नगर पालिका परिषद चेयरमैन रघुराज सिंह ने बिजली समस्या को लेकर बुलाई आपात बैठक। |
बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव का पिछले दिनों से स्वास्थ्य खराब चल है लेकिन नगर की चरमराती विद्युत व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार को चेयरमैन रघुराज यादव ने नगर पालिका के सभागार में आपात बैठक बुलाई।
इस मौके पर सभासद विद्युत उपखंड अधिकारी व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक में चरमराती बिजली व्यवस्था से परेशान हो रहे नगर वासियों को निजात दिलाने लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में नगर में डाले जा रहे नए बंच केबल की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े हुए। लोगों के प्रति विद्युत विभाग के जेई के दुर्व्यवहार को लेकर भी बैठक में नाराजगी जताई ।
जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह ने बताया कि बिजली समस्या से नगर वासियों को जल्द निजात दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नए डाले जा रहे बंच केबिलों की जांच कराई जाएगी, जांच में अगर बंच केवल घटिया क्वालिटी के पाए गए तो नगर में डाले गए सभी बंच केबिलों को उतरवाया जायेगा।
चरमराती विद्युत के कारण नगर पालिका और नगर वासियों को पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बार-बार बिजली ट्रिपिंग समस्या के कारण नगर पालिका के ट्यूबबैल में लगी पानी की मोटर भी खराब हो जाती है। जिस कारण नगर वासियों तक पानी नहीं पहुंच पाता और लोगों को परेशानी होती है।
बैठक में व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने चेयरमैन रघुराज सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बिजली समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की।
बैठक में जब नगर पालिका अध्यक्ष से उनके स्वास्थ्य के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने स्वास्थ्य से ज्यादा नगर की चिंता है।
No comments:
Post a Comment