Thursday, May 30, 2024

युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र गायत्री परिवार की ओर से 24 कुंडलीय विशाल महायज्ञ का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र गायत्री परिवार की ओर से 24 कुंडलीय विशाल महायज्ञ का हुआ आयोजन।


 मुरादाबाद में बुधवार को सुबह 8 बजे से कैरबी रिसार्ट् कांठ रोड पर-विशाल 24 कुंडलीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से गायत्री परिवार की महानगर प्रमुख संतोष नारंग एवं देवदत्त नारायण जी की 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर 24 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन  किया गया। 24 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जन जागृति हेतु परम पूजनीय गुरु सत्ता शांतिकुंज हरिद्वार से आए श्री जयराम पोटलानी जी एवं श्री श्याम यादव जी की टोली एवं अयोध्या धाम राममंदिर से आए गुरुजी राम केवल यादव की टोली के द्वारा 24 कुंडलीय विशाल महायज्ञ का शुभारंभ मंत्र उच्चारण के साथ हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सत्ता गुरुजी श्री जय राम पोटलानी ने कहा कि इस महायज्ञ का उद्देश्य मनुष्य में देवता का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं संस्कार परंपरा का पुनजीवन देव संस्कृति के निर्माता यज्ञ पिता गायत्री माता ने कहा है लोग गायत्री मंत्र से जुड़े और यज्ञ जैसे श्रेष्ठ कर्म करें स्वाध्याय सत्संग करें तभी हमारा भारत देश जगतगुरु एवं सशक्त राष्ट्र बनेगा विचारों से क्रांति आएगी मनुष्य श्रेष्ठ बनेगा, तभी व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण और समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण हो सकेगा। गुरुजी श्री श्याम यादव जी ने कहा कि गायत्री मंत्र से जुडना हमारा प्रथम कर्तव्य है ।

शांत व्यसन मुक्ति, नारी जागरण, स्वास्थ्य संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, विश्व शांति- जनकल्याण एवं जन जागृति, विशेष संस्कार जिसमें जन्मदिवस संस्कार, विवाह दिवस संस्कार, दीक्षा संस्कार, विद्या आरंभ संस्कार, नामकरण संस्कार, अन्य प्रशान संस्कार,पुंसवन संस्कार हेतु महायज्ञ कराया जा रहा है जिसमें भक्तों को अच्छे संस्कार पर चलने शिक्षा मिलेगी। अयोध्या धाम राममंदिर से आए गुरु जी राम केवल यादव जी ने कहा कि  समाज में लोगों के बीच प्रेम सद्भावना किस तरह से विकसित किया जाए और लोगों के बीच किस तरह से संस्कार विकसित किए जाएं तथा मनुष्य नर से नारायण और  पुरुषों से पुरुषोत्तम देव मानव और महामानव बन सके, यही संस्कारों की परंपरा होनी चाहिए। 

बच्चों में किस तरह से हमें संस्कार देने हैं, हमें अपने अंदर महायज्ञ के माध्यम से संस्कार विकसित करने हैं। गायत्री परिवार शांतिकुंज सत्ता गुरु जयराम पोटलानी जी के द्वारा 24 कुंडलीय महायज्ञ में निवेदित संस्कृति के द्वारा विवाह दिवस संस्कार एवं दीक्षा संस्कार संपन्न कराए गए ।

24 कुंडलीय है-महायज्ञ कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांतिकुंज हरिद्वार से आए सत्ता गुरु जयराम पोटलानी, गुरु जी श्याम यादव जी उनकी टोली, अयोध्या धाम राममंदिर से आए गुरु जी राम केवल यादव जी उनकी टोली, महानगर गायत्री परिवार महानगर प्रमुख संतोष नारंग, देवदत्त नारायण, मीनू विज, पूनम चौधरी, केएल त्यागी, राजीव गुप्ता, देवेश भारद्वाज, हरीश वर्मा, स्वाति अग्रवाल, नवलेश शर्मा, अखिलेश शर्मा बबीता कुशवाहा, कपिल नारंग, अंकित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश कपूर, मृदुल त्यागी, शीला त्यागी, लता दुबे, सुमन वर्मा, मधु कपूर, गीता वर्मा, संतोष सैनी, मीना सिंह आदि अधिक संख्या में महानगर योग शक्ति गायत्री चेतना परिवार के सदस्य शामिल रहे। 


YIS NEWS channel 

के लिए मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

सपाइयों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

मुरादाबाद: सपाइयों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

मुरादाबाद में बुधवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 37 वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान किसान के मसीहा शोषित वंचितों के नेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ी है, इस लिए उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके बताए मार्ग पर चलने  का संकल्प लिया। 

सभी समाजवादी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, वेद प्रकाश सैनी, प्रेम बाबू वाल्मीकि, अतर उर रहमान, नाजिम हुसैन एडवोकेट, सुरेंद्र शर्मा, जयपाल सिंह सैनी, जितेंद्र प्रजापति, मास्टर रईस, मौ नईम एंड, वीर सिंह यादव, शरीफ मलिक, मौ नासिर हुसैन एड, आदि लोग उपस्थित रहे। 


YIS NEWS channel

के लिए मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

Wednesday, May 29, 2024

चेयरमैन रघुराज सिंह ने बिजली समस्या को लेकर बुलाई आपात बैठक।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

बिलारी: नगर पालिका परिषद चेयरमैन रघुराज सिंह ने बिजली समस्या को लेकर बुलाई आपात बैठक।

बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव का पिछले दिनों से स्वास्थ्य खराब चल है लेकिन नगर की चरमराती विद्युत व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार को चेयरमैन रघुराज यादव ने नगर पालिका के सभागार में आपात बैठक बुलाई। 

इस मौके पर सभासद विद्युत उपखंड अधिकारी व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

बैठक में चरमराती बिजली व्यवस्था से परेशान हो रहे नगर वासियों को निजात दिलाने लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में नगर में डाले जा रहे नए बंच केबल की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े हुए। लोगों के प्रति विद्युत विभाग के जेई के दुर्व्यवहार को लेकर भी बैठक में नाराजगी जताई । 

जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह ने बताया कि बिजली समस्या से नगर वासियों को जल्द निजात दिलाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि नए डाले जा रहे बंच केबिलों की जांच कराई जाएगी, जांच में अगर बंच केवल घटिया क्वालिटी के पाए गए तो नगर में डाले गए सभी बंच केबिलों को उतरवाया जायेगा। 

चरमराती विद्युत के कारण नगर पालिका और नगर वासियों को पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

बार-बार बिजली ट्रिपिंग समस्या के कारण नगर पालिका के ट्यूबबैल में लगी पानी की मोटर भी खराब हो जाती है। जिस कारण नगर वासियों तक पानी नहीं पहुंच पाता और लोगों को परेशानी होती है। 

बैठक में व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने चेयरमैन रघुराज सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बिजली समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की। 

बैठक में जब नगर पालिका अध्यक्ष से उनके स्वास्थ्य के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने स्वास्थ्य से ज्यादा नगर की चिंता है।

Tuesday, May 14, 2024

जिगर कॉलोनी में बने धोबी घाट पर कब्जे का प्रयास, दीवारों पर चला बुलडोजर हुआ हंगामा।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

जिगर कॉलोनी में बने धोबी घाट पर कब्जे का प्रयास, दीवारों पर चला बुलडोजर हुआ हंगामा। 


मुरादाबाद में सोमवार को जिगर कॉलोनी स्थित सी ब्लॉक रामगंगा किनारे निगम के धोबी घाट पर कब्जे की सूचना से हड़कंप मच गया। बुलडोजर से धोबी घाट की दीवार गिरा दी गई। इसके साथी बेंच आदि भी तोड़ दी गई, मौके पर पहुंची निगम टीम ने चालक को पकड़ने के साथ ही बुलडोजर को थाने में खड़ा कर दिया।


सहायक अभियंता की ओर से आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी गई, जबकि दूसरा पक्ष पुलिस को साक्षी दिखाने में देर रात तक जुटा रहा। सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक जिगर कॉलोनी वाले मामले में प्राथमिक की दर्ज कराने के लिए तहरीर मिली है जिसमें जांच के बाद जो भी साक्षी सामने आएंगे उसे आधार पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। 



वहीं नगर निगम के अफसरो का कहना है कि रामगंगा किनारे धोबी घाट है उसे जमीन पर कब्जा कब प्रयास किया जा रहा था बुलडोजर से दीवार तोड़ने के साथ ही बेंच आदि तोड़ दी गई है इससे वह हंगामा हो गया था हम लोगों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी गई है।




टीम वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।

Friday, May 10, 2024

शिवसेना ने महाराणा प्रताप जी की जयंती पर पुष्प अर्पित किए।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।


शिवसेना ने महाराणा प्रताप जी की जयंती पर पुष्प अर्पित किए।

मुरादाबाद में गुरुवार को जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में मुरादाबाद शिवसेना ने महाराणा प्रताप चौक (फब्बारा) पर वीर 

शूरवीर महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपल्क्ष में उनकी मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित की। तथा उनकी जयंती पर सभी ने उनके महान बलिदान और वीरता को सलाम किया। इस मौके पर अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह, अंकुर टंडन, विक्की कुमार, शुभम कुमार,पंकज पाल, टिंकू सैनी, राजेश ठाकुर, घनश्याम कौशल पाल, हस्त ठाकुर शिबू पांडे आदि मौजूद रहे।


टीम: Yis news channel Moradabad.

Monday, May 6, 2024

मुरादाबाद के आदर्श कॉलोनी में आबकारी विभाग की दबिश।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

मुरादाबाद के आदर्श कॉलोनी में आबकारी विभाग की दबिश। 

मुरादाबाद में रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ अचानक छापेमारी की। दरअसल आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में थाना सिविल लाइन के क्षेत्र-हवूड़ा बस्ती व भांतु कॉलोनी यानी आदर्श कॉलोनी में आबकारी टीम द्वारा आज सुबह की गई दविश व चेकिंग की कार्यवाही के दौरान एक आरोपी पकड़ा गया और लगभग 18 बल्क लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा 250 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। 

इस दौरान अरविंद कुमार सोनकर, सहायक आबकारी आयुक्त ईआईबी राजेश्वर, सहायक आबकारी आयुक्त ईआईबी प्रयागराज शिशुपाल सिंह, विकास कुमार सिंह, प्रशांत मित्तल एवं रविंद्र किशोर आबकारी निरीक्षक ईआईबी प्रयागराज तथा जयप्रकाश सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर सूर्यकांत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन चंद्रभान सिंह आबकारी निरीक्षक, सेक्टर एक दिलीप कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर तीन मुरादाबाद अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक सेक्टर चार मुरादाबाद एवं आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन पीसी दीक्षित व स्टाफ शामिल रहा। इस दौरान आबकारी अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों की सूची बना ली गई है, सभी पर सिलसिलेबार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...