Thursday, May 30, 2024

युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र गायत्री परिवार की ओर से 24 कुंडलीय विशाल महायज्ञ का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र गायत्री परिवार की ओर से 24 कुंडलीय विशाल महायज्ञ का हुआ आयोजन।


 मुरादाबाद में बुधवार को सुबह 8 बजे से कैरबी रिसार्ट् कांठ रोड पर-विशाल 24 कुंडलीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से गायत्री परिवार की महानगर प्रमुख संतोष नारंग एवं देवदत्त नारायण जी की 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर 24 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन  किया गया। 24 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जन जागृति हेतु परम पूजनीय गुरु सत्ता शांतिकुंज हरिद्वार से आए श्री जयराम पोटलानी जी एवं श्री श्याम यादव जी की टोली एवं अयोध्या धाम राममंदिर से आए गुरुजी राम केवल यादव की टोली के द्वारा 24 कुंडलीय विशाल महायज्ञ का शुभारंभ मंत्र उच्चारण के साथ हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सत्ता गुरुजी श्री जय राम पोटलानी ने कहा कि इस महायज्ञ का उद्देश्य मनुष्य में देवता का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं संस्कार परंपरा का पुनजीवन देव संस्कृति के निर्माता यज्ञ पिता गायत्री माता ने कहा है लोग गायत्री मंत्र से जुड़े और यज्ञ जैसे श्रेष्ठ कर्म करें स्वाध्याय सत्संग करें तभी हमारा भारत देश जगतगुरु एवं सशक्त राष्ट्र बनेगा विचारों से क्रांति आएगी मनुष्य श्रेष्ठ बनेगा, तभी व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण और समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण हो सकेगा। गुरुजी श्री श्याम यादव जी ने कहा कि गायत्री मंत्र से जुडना हमारा प्रथम कर्तव्य है ।

शांत व्यसन मुक्ति, नारी जागरण, स्वास्थ्य संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, विश्व शांति- जनकल्याण एवं जन जागृति, विशेष संस्कार जिसमें जन्मदिवस संस्कार, विवाह दिवस संस्कार, दीक्षा संस्कार, विद्या आरंभ संस्कार, नामकरण संस्कार, अन्य प्रशान संस्कार,पुंसवन संस्कार हेतु महायज्ञ कराया जा रहा है जिसमें भक्तों को अच्छे संस्कार पर चलने शिक्षा मिलेगी। अयोध्या धाम राममंदिर से आए गुरु जी राम केवल यादव जी ने कहा कि  समाज में लोगों के बीच प्रेम सद्भावना किस तरह से विकसित किया जाए और लोगों के बीच किस तरह से संस्कार विकसित किए जाएं तथा मनुष्य नर से नारायण और  पुरुषों से पुरुषोत्तम देव मानव और महामानव बन सके, यही संस्कारों की परंपरा होनी चाहिए। 

बच्चों में किस तरह से हमें संस्कार देने हैं, हमें अपने अंदर महायज्ञ के माध्यम से संस्कार विकसित करने हैं। गायत्री परिवार शांतिकुंज सत्ता गुरु जयराम पोटलानी जी के द्वारा 24 कुंडलीय महायज्ञ में निवेदित संस्कृति के द्वारा विवाह दिवस संस्कार एवं दीक्षा संस्कार संपन्न कराए गए ।

24 कुंडलीय है-महायज्ञ कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांतिकुंज हरिद्वार से आए सत्ता गुरु जयराम पोटलानी, गुरु जी श्याम यादव जी उनकी टोली, अयोध्या धाम राममंदिर से आए गुरु जी राम केवल यादव जी उनकी टोली, महानगर गायत्री परिवार महानगर प्रमुख संतोष नारंग, देवदत्त नारायण, मीनू विज, पूनम चौधरी, केएल त्यागी, राजीव गुप्ता, देवेश भारद्वाज, हरीश वर्मा, स्वाति अग्रवाल, नवलेश शर्मा, अखिलेश शर्मा बबीता कुशवाहा, कपिल नारंग, अंकित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश कपूर, मृदुल त्यागी, शीला त्यागी, लता दुबे, सुमन वर्मा, मधु कपूर, गीता वर्मा, संतोष सैनी, मीना सिंह आदि अधिक संख्या में महानगर योग शक्ति गायत्री चेतना परिवार के सदस्य शामिल रहे। 


YIS NEWS channel 

के लिए मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...