Tuesday, May 9, 2023

बिलारी के जमालपुर गांव के युवक की गुमशुदगी की दर्ज हुई रिपोर्ट।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी में जमालपुर गांव के संजीव कुमार मंदबुद्धि व गूंगा उम्र लगभग 20 वर्ष जो 30 अप्रैल 2023 को समय 1:00 से बिना बताए, बाहर चला गया।
जो घर से वापस नहीं लौटा । हर जगह देखा रिश्तेदारी में भी पूछा लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली। थाना बिलारी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । आपको बता दें कि संजीव मंदबुद्धि व गूंगा 20 वर्ष का युवक है, इसका हुलिया, गेहुआं रंग, मुंह से लार टपकती है, काली टीशर्ट पहने, तथा पैंट भी काली पहने हुए है जूते काले बिना फीते के पहना है। इस संबंध में अगर कोई भी सूचना मिले तो तुरंत नीचे लिखे नंबर पर सूचित करें। 8979075347

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...