Tuesday, May 23, 2023

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की श्री रामचरितमानस की प्रतियां।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: भारतीय किसान संघ द्वारा एसडीएम बिलारी, सीओ बिलारी, गन्ना सचिव बिलारी को भेंट की गई श्री रामचरित मानस की प्रतियां।
बिलारी में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा आज उप जिलाधिकारी बिलारी राजबहादुर सिंह जी, बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार जी, तथा गन्ना सचिव आरके पाठक जी से शिष्टाचार भेंट कर श्री रामचरित मानस की प्रतियां भेंट की गई । तथा किसानों की समस्याओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई । तो गन्ना सचिव बिलारी आरके पाठक जी का भी खंडवा संपर्क मार्ग को तेजी के साथ कराने पर उनका भी धन्यवाद दिया गया ।
जिसमें भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव तथा जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली द्वारा शिष्टाचार भेंट कर श्री रामचरित मानस की प्रतियां भेंट की गई ।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...