Sunday, March 5, 2023
यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने पर छात्राओं के खिले चेहरे अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर मनाई खुशी।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने पर छात्राओं के खिले चेहरे अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर मनाई खुशी।
बिलारी विद्या भारती से संबंध जानशिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी यूपी बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट 2023 रसायन विज्ञान एवं समाजशास्त्र का प्रश्नपत्र समाप्त होने के पश्चात श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज की मेधावी छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेलकर शांतिपूर्वक अच्छे ढंग से बोर्ड परीक्षा संपन्न होने की।
खुशी मनाते हुए इस अवसर पर केंद्र व्यवस्थापक एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने प्रातः काल से ही सामाजिक समरसता के अंतर्गत होली पर्व को बिना भेदभाव के आपसी भाईचारा के साथ सेवा बस्ती में जाकर सूखे रंग लगाकर एक दूसरे को गले मिले इसी का संदेश देते हुए रसायन युक्त रंगों से होली ना खेले अधिक जल बर्बाद ना करें गंदे कीचड़ ना डालें एक दूसरे के कपड़े ना पड़े नशा से दूर रहें होली एक पवित्र त्यौहार है उसे पवित्रता के साथ भाईचारा से मनाएं समाज में एक अच्छा सुखद संदेश दें बोर्ड परीक्षा में कार्य कर रहे सभी कक्ष निरीक्षक अध्यापक बंधुओं को परीक्षा से पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के अवसर पर सूखा रंग गुलाल लगाकर एवं विद्यालय परिसर से प्राप्त पुष्प वर्षा करते हुए गुजिया खिलाकर सभी को होली की शुभकामना एवं बधाई देते हुए राशिद अली स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रुचि चौधरी पर्यवेक्षक डॉ अनुपम गुप्ता अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद इरफान मोहम्मद वसीम कक्ष निरीक्षक मोहम्मद इरफान सीसीटीवी कैमरा मैकेनिक गुलाम जिलानी नीरज मिश्रा कुंवर पाल यादव राकेश कुमार प्रजापति नरपत मॉल पीएस यादव ऋषि पाल सिंह यादव किशन कश्यप छात्राओं में कुमारी काजल सैनी चंचल सैनी दीप्ति यादव कनिष्का यादव रितु यादव पायल यादव स्वाति सैनी निधि यादव पुष्पा यादव एवं भारतीय किसान संघ के संभाग संगठन मंत्री रमेश चंद्र जी तथा प्रांतीय जैविक प्रमुख ठाकुर जिग्नेश राघव जी भी होली कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment