Monday, February 13, 2023

एसडीएम ने स्नेक कैचर जरीफ अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । एसडीएम ने स्नेक कैचर जरीफ अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
बिलारी। क्षेत्रीय वन अधिकारी बिलारी रेंज ए आर आर ए के आह्वान पर एसडीएम राज बहादुर सिंह ने इसने कैचर गरीब अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि जरीफ अहमद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला ठाकुरान बिलारी के निवासी हैं। इनके पूर्वज जहरीले सांपों को पकड़ने का कार्य करते थे, उसी कार्य को अपनाते हुए जरीफ अहमद बचपन से सीखते सीखते बड़े हुए और वर्तमान समय में वन विभाग की मदद कर रहे हैं जो आबादी क्षेत्र से जहरीले सांपों को पकड़ कर आबादी से दूर उनके प्राकृतिक आवास पर छोड़ आते हैं। जरीफ अहमद का कार्य सराहनीय है। इसी को लेकर के वन क्षेत्राधिकारी बिलारी रेंज ए आर आर्य के आह्वान पर एसडीएम राज बहादुर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर विशेष सम्मान किया और उनके उज्जवल की कामना की, उनके कार्यों की क्षेत्र में खूब भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अगर किसी को किसी सांप से कोई समस्या है तो वह इस मोबाइल नंबर 9927335535 पर संपर्क कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...