Friday, January 6, 2023

बिलारी में खंडवा रेलवे क्रॉसिंग पर घायल गौ वंश का किया उपचार।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी
बिलारी के खंडवा गांव रेलवे क्रॉसिंग पर गौ वंश के घायल होने पर बहादरपुर निवासी अनुभव शर्मा द्वारा कई क्षेत्र के गौ रक्षा संगठनों के पदाधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन टालमटोल करते नजर आए, कोई 100 नंबर पर कॉल करने की सलाह देते नजर आए तो कोई बचते नजर आए।
सूचना देने के उपरांत कि गौ वंश बुरी तरह से घायल है तो राष्ट्रीय गौरक्षक सेना प्रदेश अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान व अनुभव शर्मा की सक्रियता से पशु चिकित्सक डॉक्टर मुन्नेदर सिंह पहुंचे और घायल गौ वंश का उपचार किया ।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...