Saturday, January 7, 2023

उप जिलाधिकारी बिलारी ने छात्र छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह बिलारी ने छात्र छात्राओं को दिलाई सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ।
श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी पहुंचे उप जिलाधिकारी बिलारी राजबहादुर सिंह ने परिवहन विभाग के द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरा के महीना को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है ।
इसी क्रम में स्कूल पहुंचकर यातायात के लिए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाएं एवं सावधानियों के बारे में बताया सड़क पर सदैव अपने बाएं ओर चलें नशा एवं नींद में वाहन ना चलाएं तीव्र गति से वाहन ना चलाएं गति और अधिक पर वाहन धीमा करें तीव्र मोड़ एवं सकरी पुलिया पर गति धीमी करें बाइक चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु, वरुण चौधरी, भोलाराम,राहुल यादव, ऋषि पाल सिंह यादव, विजेंद्र आर्य, राकेश कुमार प्रजापति, किशन कश्यप, जसराम सागर, दीपक कुमार विश्नोई, राहुल यादव, पीएस यादव, मीनू यादव, कुमारी राजवती यादव, भावना यादव, शिवानी सैनी, नरपत मौर्य ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...