Friday, January 6, 2023

कपिल को बनाया गया अखिल भारतीय महादलित परिसंघ का नगर अध्यक्ष।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के कपिल सिंह वाल्मीकि को अखिल भारतीय महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुभाष कुमार बाल्मीकि द्वारा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बिलारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सुभाष कुमार बाल्मीकि, अध्यक्षता गज राम सिंह बाल्मीकि ने की तथा संचालन राजू सिंह चौधरी जी ने किया।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...