Friday, January 6, 2023

श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर शब्द, कीर्तन, अरदास की गई ।

वाई.आई.एस. न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । गुरुनानक मार्केट बस स्टैंड के सामने सरदार नरेंद्र सिंह के निवास पर दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर शुगर मिल गुरुद्वारे के ज्ञानी जी सतनाम सिंह जी द्वारा शब्द, कीर्तन, अरदास की गई ।
सभी संगत से दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने का सभी संगत से आव्हान किया। काफी संख्या में आसपास ग्राम व मिल क्षेत्र से आए संगत ने लंगर को छक्का।
भारी संख्या में महिलाओं ने लंगर बनाने में भी सहयोग किया। जिसमें अमनजीत कौर ,तरनदीप कौर ,गुरमीत कौर, मनदीप कौर, हरबंस कौर, सुशीला चांदना , बिंदु नागी,मंजू देवी ,सरदार नरेंद्र सिंह ,सरदार राजेंद्र सिंह ,बलजीत सिंह, सरदार आनंद सिंह, तिलक राज चांदना, जयदेव मौर्य, खालेंद्र सिंह आदि ने भी सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...