Tuesday, December 13, 2022

शिवसेना बिलारी द्वारा गौ वंश को लेकर उपजिलाधिकारी बिलारी को सौंपा ज्ञापन।

YIS NEWS । BILARI । MORADABAD । UP शिवसेना बिलारी द्वारा गौ वंश को लेकर उपजिलाधिकारी बिलारी को सौंपा ज्ञापन।
इस ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना द्वारा उप जिला अधिकारी से मांग की गई बिलारी तहसील में गौशाला का अभाव होने के कारण गौ माता की देखभाल नहीं हो पा रही है जिस कारण से गाय रोड पर आ जाती हैं गाय के रोड पर आ जाने से गाय एवं जनमानस को चोट लगने का भय बना रहता है ।
बिलारी शिवसेना यह मांग करती है कि उप जिला अधिकारी के माध्यम से बिलारी तहसील में एक गौशाला का निर्माण कराएं जाने की कृपा करें तथा क्षेत्र में हो रही गौ हत्या पर रोक लगाई जाए । शिवसेना यह मांग करती है जो भी गौ हत्या में दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । शिवसेना क्षेत्र में हो रही गौ हत्या का पूर्ण रूप से विरोध प्रकट करती है । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह बिष्ट, संतोष कुमार, सुशील शर्मा, हरी बाबू, मनोज गुप्ता, सौरभ सक्सेना, यादराम सिंह, भूरा भाई, संजय गुप्ता, राहुल ठाकुर, मयूर गुप्ता, रवि शंकर, राजीव ठाकुर, गुरुदेव सिंह, प्रवीन ठाकुर, संदीप बंसल, पुखराज गुप्ता, विशाल सैनी आदि काफी संख्या में शिवसैनिक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...