Tuesday, December 13, 2022

मुरादाबाद में बाबू गेनू बलिदान दिवस पर स्वाबलंबी विषय पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी मुरादाबाद में बाबू गेनू बलिदान दिवस पर स्वाबलंबी विषय पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन।
सोमवार को दिल्ली रोड स्थित क्लासिक बैंकट हॉल में स्वदेशी के प्रथम बलिदानी बाबू गेनू बलिदान दिवस पर स्वदेशी से स्वावलंबी विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, । गोष्ठी का आरंभ भारत माता एवं बाबू गेनू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।
मुख्य वक्ता डॉक्टर राजीव कुमार अखिल भारतीय सह विचार विभाग प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बताया गया कि युवाओं को सरकारी नौकरी का मुहूर्त छोड़कर जल्दी कमाना सीखना चाहिए। सभी विकसित देशों में 14 व 15 वर्ष का युवा अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है, युवाओं को अपनी सोच में बदलाव कर नौकरी मांगने वाला नहीं देने वाला बनना होगा तभी भारत स्वाबलंबन की राह पर चल सकेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर मंजेश राठी ने कह कि अंग्रेजी शिक्षा नें एजुकेशन और स्किल को अलग अलग कर हमारे युवाओं को भ्रमित कर दिया है। आज भारत में टेक्नोक्रेसी के ऊपर ब्यूरोकैसी हावी है। युवाओं के आदर्श सरकारी बाबू नहीं उद्यमी होने चाहिए जो देश में रोजगार सृजन कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रणीत गुप्ता डायरेक्टर सीएल गुप्ता नें अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को रिस्क लेना होगा असफलता का डर व्यक्ति को आगे बढ़ने नहीं देता अगर सफल व्यक्तियों की जीवनी पढ़ें तो वे अनेकों बार असफल हुए हैं हर असफलता कुछ ना कुछ सीख देती है सीखें आगे बढ़े और देश की उन्नति में योगदान दें।
जिला समन्वयक प्रशांत शर्मा ने बताया अभियान के अंतर्गत स्थापित जिला रोजगार सृजन केंद्र युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु स्थापित किया गया है, अधिक से अधिक युवा केंद्र से जुड़ें जिससे उनके उद्यम स्थापित करने में सहायता की जा सके। महिला सह समन्वयक मीनू अरोड़ा नें अभियान से संबंधित वेबसाइट के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत संयोजक कपिल नारंग ने की, महानगर संयोजक गुरप्रीत सिंह दुआ नें सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन कशिश चौहान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम चौहान, मीनू अरोड़ा, रितु विश्नोई, मोहन लाल सैनी, नीरज सोलंकी, धवल दीक्षित, भूदेव सिंह, मिथुन शर्मा, राम राजपूत, सचिन शर्मा, सर्वेश पटेल, कशिश चौहान, पुष्पांजलि पटेल, विनोद शर्मा, रोहित दिवाकर, कुशांग आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...