Monday, December 12, 2022

उत्तराखंड पुलिस को सैल्यूट: भगवान बनी पुलिस : 8 माह के बच्चे का अपहरण और 36 घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद । मां की गोद सूनी होने से बचाई।

वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड । उत्तराखंड पुलिस को सैल्यूट: भगवान बनी पुलिस : 8 माह के बच्चे का अपहरण और 36 घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद । मां की गोद सूनी होने से बचाई।
ज्वालापुर, हरिद्वार में चोरी हुए 8 माह के बच्चे को तत्काल कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने 36 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया और बच्चे का ₹2.5 लाख में सौदा करने वाले 7 अभियुक्तों (1 पुरुष, 6 महिलाएं) को एडवांस पेमेंट के ₹50,000 के साथ गिरफ्तार किया।
36 घंटे के भीतर बच्चा सकुशल बरामद, परिजन गदगद "हरिद्वार पुलिस का सहयोग याद रखेंगे" - परिजन ढाई लाख में हुआ था बच्चे का सौदा, एडवांस पेमेंट के ₹50,000 बरामद
डीआईजी गढ़वाल श्री करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस टीम को ₹ 30000 इनाम की घोषणा।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...