Monday, December 12, 2022

उत्तराखंड पुलिस को सैल्यूट: भगवान बनी पुलिस : 8 माह के बच्चे का अपहरण और 36 घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद । मां की गोद सूनी होने से बचाई।

वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड । उत्तराखंड पुलिस को सैल्यूट: भगवान बनी पुलिस : 8 माह के बच्चे का अपहरण और 36 घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद । मां की गोद सूनी होने से बचाई।
ज्वालापुर, हरिद्वार में चोरी हुए 8 माह के बच्चे को तत्काल कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने 36 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया और बच्चे का ₹2.5 लाख में सौदा करने वाले 7 अभियुक्तों (1 पुरुष, 6 महिलाएं) को एडवांस पेमेंट के ₹50,000 के साथ गिरफ्तार किया।
36 घंटे के भीतर बच्चा सकुशल बरामद, परिजन गदगद "हरिद्वार पुलिस का सहयोग याद रखेंगे" - परिजन ढाई लाख में हुआ था बच्चे का सौदा, एडवांस पेमेंट के ₹50,000 बरामद
डीआईजी गढ़वाल श्री करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस टीम को ₹ 30000 इनाम की घोषणा।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...