Saturday, December 10, 2022
निकाय चुनाव को लेकर शिव सेना ने कसी कमर, उतारेगी अपने प्रत्याशी।
आज बिलारी में शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के बिलारी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने शिवसेना के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
शिवसेना जिला प्रमुख द्वारा बिलारी में चेयरमैन ब वार्ड मेंबर प्रत्याशी लड़ाने के लिए 11 सदस्यों की समिति का गठन किया गया ।
समिति में राजीव सक्सेना महेश सिंह बिष्ट संतोष कुमार सुशील शर्मा हरी बाबू मनोज गुप्ता राहुल ठाकुर सौरभ सक्सेना रवि शंकर रस्तोगी भूरा भाई गुरुदेव सिंह समिति में जिला प्रमुख द्वारा चयन की गई व शिवसेना समिति द्वारा वार्ड के प्रत्याशियों का चयन करके चेयरमैनी का चयन करके जिला प्रमुख को अवगत कराएगी ।
जिला प्रमुख द्वारा आवेदन पर चर्चा करके बिलारी में 15 सभासद ब चेयर मेनी लड़ाने को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया ।
जिला प्रमुख ने बताया की महाराष्ट्र से राष्ट्रीय नेता भी इस चुनाव में प्रचार में भाग लेंगे,
बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा सभी शिवसैनिक भाई ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर बिलारी नगर पालिका में शिवसेना का भगवा लहराएंगे और वार्ड में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने सभासद जिता कर लाएंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा
शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना महेश सिंह बिष्ट संतोष कुमार सुशील शर्मा हरी बाबू मनोज गुप्ता राहुल ठाकुर सौरभ सक्सेना रवि शंकर रस्तोगी भूरा भाई गुरुदेव सिंह संदीप बंसल ठाकुर प्रवीन कुमार संजय गुप्ता कल्लू भाई मयूर गुप्ता अमित गुप्ता पुखराज विशाल सैनी आदि शिवसैनिक भारी संख्या में शामिल रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment