Sunday, November 6, 2022
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का हितचिंतक अभियान 6 नवंबर से प्रारंभ।
वाई आई एस न्यूज । YIS NEWS । UP । MORADABAD
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का हितचिंतक अभियान 6 नवंबर से प्रारंभ।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की बैठक लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए बजरंगदल के विभाग संयोजक विशालवीर तूफानी ने कहा विहिप का हितचिंतक अभियान आगामी दिनांक 6 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 नवंबर को समाप्त होगा।
हितचिंतक अभियान के अन्तर्गत पूरे जनपद में हजारों की संख्या में सनातन धर्म योद्धाओं को जोड़ने का काम विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल करेगा।
आयोजित बैठक में बिलारी ग्रामीण के प्रत्येक खंड(न्याय पंचायत) के हितचिंतक अभियान की पावती और प्रचार सामग्री वितरित की गई।
बिलारी नगर और ग्रामीण के पदाधिकारियों ने बिलारी क्षेत्र में हितचिंतक अभियान की योजना तैयार की।
बैठक में तय हुआ कि बिलारी क्षेत्र प्रत्येक गांव तक विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल का कार्यकर्ता संगठन का विचार लेकर हजारों की संख्या में हितचिंतक बनाने का काम करेगा।
विशालवीर ने कहा हिन्दू समाज के रक्षा,गौमाता की में रक्षा,मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए विश्व हिन्दू परिषद निरंतर 58 वर्षों से कार्य कर रहा है।
विशालवीर तूफानी ने कहा हितचिंतक के रुप में जुड़कर आप धर्म की रक्षा में, गौ, गंगा और गीता माता की रक्षा में, लवजेहाद, लैंड जेहाद और धर्मातंरण जैसे कुचक्रो को रोकने में, हिन्दूओं के पलायन रोकने में, जाति वर्ग भेदो को मिटाने में, युवा शक्ति को संस्कारवान बनाने में सहयोग कर सकते हैं।
इस अवसर पर आकाश बजरंगी,सतनाम सिंह, जयदेव मौर्य,विपिन प्रजापति, रोहित कश्यप,तिलकराज चांदना, श्याम कुमार,शिवम,आकाश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment