Friday, November 4, 2022

बिलारी में सीआरपीएफ कर्मी का पर्स गिरा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गिरे।

बिलारी में सीआरपीएफ कर्मी का पर्स गिरा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गिरे।
आज बिलारी तहसील के गांव मोहम्मद हयातपुर उर्फ खोखड़ा निवासी धर्मवीर सिंह जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात है बिलारी से अपने गांव जा रहे थे कि अचानक जेब से पर्स गिर गया , जब घर आकर देखा तो जेब से पर्स गायब था । हर जगह रास्ते में आकर देखा राहगीरों से भी पूछा लेकिन पर्स नहीं मिला। तब जाकर बिलारी कोतवाली में सूचना दी ।
बिलारी कोतवाली पुलिस द्वारा भी जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। धर्मवीर सिंह ने बात करते हुए बताया कि पर्स से कई हजार रूपए, सीआरपीएफ का आईडी कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस था । हालांकि पर्स ढूंढने वाले को पुरुस्कार देने की भी बात की है ।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...