आज दिनांक 8 अगस्त 2025 को रानी प्रीतम कुंवर स्कूल, सहसपुर, बिलारी में अंतर्सदनीय राखी एवं पतंग निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा १ तक के विद्यार्थियों ने राखी और पतंग के चित्रों को रंगों से सजाकर अपने -अपने कलात्मक कौशल का परिचय दिया । वहीं प्रथम ग्रुप (कक्षा -२ से ५तक) एवं द्वितीय ग्रुप (कक्षा ६-९ तक ) मे छात्राओं ने रंग -बिरंगे धागों , मोतियों आदि से राखियां बनायीं तो छात्रों ने रंगीन
कागजों से विभिन्न आकृतियों की पतंगें बनायीं। सुंदर
सजीली राखियां और पतंगें छात्र - छात्राओं की कलात्मकता का परिचय दे रहे थे ।
तृतीय ग्रुप (कक्षा -१०) ने इन राखी और पतंगों से जुडे रक्षाबंधन पर्व के महत्तव पर १०० शब्दों का निबंध लिखकर अपने लेखन कौशल का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता के विजेता का चयन विद्यालय के प्राचार्य श्री रंजीत ईश्वर और श्री परमानन्द सक्सेना जी द्वारा किया गया ।उन्होंने विद्यार्थियों के कौशल की
भूरि -भूरि सरहाना की और उत्साहवर्धन किया ।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे -----
ग्रुप -१ (कक्षा -नर्सरी ) -खुली प्रतियोगिता
प्रथम ---पार्थ
द्वितीय -- फाउम
तृतीय ---प्रियल
कक्षा -- एलकेजी -ए एलकेजी -बी
प्रथम --मन्नत , जुनैरा। प्रथम -रिजा फातिमा
द्वितीय --इरा। द्वितीय -सारिम
तृतीय -- रोशन तृतीय -अतिका सिद्दिकी
कक्षा - यूकेजी -ए यूकेजी -बी --
प्रथम --रमशा प्रथम- तलहा
द्वितीय -मरियम। द्वितीय -हुदा
तृतीय -- वेदांत तृतीय --मजीबन
ग्रुप -२ ---(कक्षा -२- राखी निर्माण पतंग निर्माण
प्रथम - अलिशा (रोज हाउस) अरमस (लोटस )
द्वितीय - आकृति (लोट्स ) आरव (रोज)
तृतीय - खिरद (लोटस ) अरशद (ट्यूलिप)
ग्रुप -२ (कक्षा ६-९)---
राखी निर्माण पतंग निर्माण
प्रथम- सिदरा (लोटस हाउस) सानिब (लिली)
द्वितीय - दरक्षा(लिली हाउस)। अबू जमाल (रोज
तृतीय - आलिया(रोज हाउस ) संस्थान (रोज)
कक्षा -१० (निबंध प्रतियोगिता)
प्रथम ---करिशा (ट्यूलिप)
द्वितीय -- सोनम सिंह (लोटस )
तृतीय-- हंशिका(ट्यूलिप) / गौरी (लोटस)
समस्त प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी श्रीमती नताशा वार्ष्णेय के साथ श्रीमती नायला खान ,तनु शर्मा, सोनाक्षी गुप्ता , निदा खान , हिमांशी शर्मा, महक खान एवं सुजाता के सहयोग से सम्पन्न की गईं ।
No comments:
Post a Comment