Tuesday, April 29, 2025

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बयान को देश विरोधी ताकतों का समर्थन बताते हुए भारतीय किसान संघ ने की निंदा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बयान को देश विरोधी ताकतों का समर्थन बताते हुए भारतीय किसान संघ ने की निंदा।


 नरेश टिकैत के पाक समर्थित बयानों की जांच करे सरकार।


राष्ट्र हित सर्वोपरि का भाव ही हमारी प्रधानता- भारतीय किसान संघ।


वाई आई एस न्यूज़। नई दिल्ली 28 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों के द्वारा 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ जल बंटवारे के लिए की गई सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत का बयान कि भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को रद्द करना ठीक नहीं है। इसको लेकर देश के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का बयान देशविरोधी ताकतों का समर्थन है। श्री मिश्रा ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किसके इशारे पर इस प्रकार के पाकिस्तान के समर्थन वाले बयान इनके द्वारा दिए जा रहें हैं। किसान के नाम पर घोर राजनैतिक आंदोलन चलाने वाले आंदोलन जीवियों के आकाओं की पहचान कर देश की सरकारों द्वारा कड़ी कार्यवाही न करना भी गंभीर मामला है। इसलिए इन लोगों का खुलेआम देश विरोधी ताकतों का मुखौटा बनना आम बात हो गया है। 


महामंत्री श्री मिश्रा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से आतंकवादियों व देश विरोधी शक्तियों को बल मिलता है। देश के दुश्मनों को जड़ से खत्म कर देना ही इस समस्या का हल है। उन्होंने कहा कि इन तथाकथित नेताओं के बयान का भारत का किसान विरोध करेगा। भारतीय किसान संघ "राष्ट्र हित सर्वोपरि" के भाव को प्रधानता देता है और नरेश टिकैत के राष्ट्र विरोधी शक्तियों के पक्ष लेने वाले वक्तव्य की कड़ी निंदा करता है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि किसान आंदोलन के नाम से जो घटनाक्रम देश के सामने आया था। उससे इन तथाकथित किसान नेताओं के चेहरे उजागर हुए हैं और जम्मू कश्मीर के पहलगांव की घटना के बाद भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को निरस्त करने के निर्णय की खिलाफत भरे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का बयान घोर निंदनीय है। भारतीय किसान संघ की मांग है कि सरकार इन देश विरोधी ताकतों के समर्थित बयान जीवियों की जांच कर कार्यवाही करे। जिससे इन लोगों में भी देश हित व राष्ट्र हित सर्वोपरि का भाव जागृत हो सके।



Friday, April 18, 2025

शिवसेना शिंदे गुट मुरादाबाद में भगवे तूफान की करेगी तैयारी।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। शिवसेना शिंदे गुट मुरादाबाद में भगवे तूफान की करेगी तैयारी।

शिवसेना शिंदे में अन्य दलों से आये पदाधिकारी ने ली शिवसेना की सदस्यता शिवसेना मुख्य नेता एवं उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार एकनाथ शिंदे की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के पदाधिकारी ने एकनाथ शिंदे, ललित मोहन शर्मा राज्य प्रमुख शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश में आस्था रखते हुए शिवसेना पूर्व नेता एवं शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके राम प्रसाद प्रजापति ने राज्य संपर्क कार्यालय शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश जाकर शिवसेना एकनाथ शिंदे में आस्था रखते हुए राज्य सचिव शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश का पद ग्रहण किया एवं पूर्व में महापौर का चुनाव मुरादाबाद से लड़े नितिन वर्मा को मंडल प्रमुख, मुरादाबाद मंडल का दायित्व प्रदेश नेतृत्व शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा दिया गया। 


दोनों पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वह हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की नीतियों को अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचने का कार्य करेंगे एवं स्वर्गीय आनंद दिघे की शिक्षाओं से प्रभावित होकर राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा, शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के निर्देशों का पालन करते हुए संपूर्ण मुरादाबाद मंडल के हर गांव में शिवसेना का परचम लहराने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि एक मुरादाबाद मंडल ही नहीं अपितु संपूर्ण पश्चिम उत्तर प्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने का कार्य करेंगे शिवसेना मुरादाबाद मंडल में सघन सदस्यता अभियान चलाएगी। इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों ने जनपद मुरादाबाद के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी, महानगर प्रमुख मनोज कुमार शिवसेना महानगर मुरादाबाद का धन्यवाद प्रस्तुत किया जिनके माध्यम से प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की। इस अवसर पर नवनियुक्त राज्य सचिव, शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश राम प्रसाद प्रजापति ने बताया कि पुराने शिव सैनिक एवं पदाधिकारी को एक मंच पर लाकर उन्हें पुनः सक्रिय करके शिवसेना माननीय बालासाहेब ठाकरे के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। इस दौरान नवनियुक्त मंडल प्रमुख,मुरादाबाद मंडल नितिन वर्मा ने संपूर्ण पश्चिम उत्तर प्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने का वादा किया एवं बताया शिवसेना संपूर्ण मुरादाबाद मंडल में जनसंपर्क अभियान चलाएगी।

उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष बने संदीप बडोला।

 वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष बने संदीप बडोला।


बताते चलें 16 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का चुनाव महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन लखनऊ में संपन्न हुआ ।


जिसमें चेयरमैन पद पर एक बार फिर संदीप बडोला भारी मतों से निर्वाचित हुए एवं उपाध्यक्ष पद पर अखिल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं रजिस्ट्रार पद पर श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी निर्वाचित हुए, इस मौके पर महानिदेशक डॉक्टर आरपी एस सुमन एवं डॉ. रंजना खरे निदेशक पैरामेडिकल एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष, उमेश मिश्रा संगठन मंत्री, रविंद्र सिंह राणा, लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, शंकर पटेल,शैलेंद्र राय, काउंसिल के सदस्य श्याम नरेश दुबे, अजीत मिश्रा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन मुरादाबाद मंडल के मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी, शैलेंद्र सिंह आदि ने निर्वाचित चेयरमैन, उपाध्यक्ष एवं रजिस्टर को बधाई दी।

Thursday, April 17, 2025

पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल।

गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ाया।

बताते चलें गिरीश चंद्र जाटव पूर्व सांसद लोकसभा नगीना पूर्व नेता सदन लोकसभा का राजनीतिक जीवन परिचय छात्र राजनीति से अपना जीवन शुरू किया। छात्र राजनीति में दलित शोषित पिछड़े अल्पसंख्यक छात्रों की लड़ाई लड़ी हो, उनको न्याय दिलाने का काम किया अपनी लगन मेहनत से 1991 मैं निर्विरोध डायरेक्टर कोऑपरेटिव फिर 3 साल बाद 1994 में निर्विरोध डायरेक्टर एवं सभापति चुने गए, 1995 में पार्षद नगर निगम मुरादाबाद जीतकर एक राजनीतिक संदेश दिया और फिर उपाध्यक्ष कार्यकारिणी नगर निगम मुरादाबाद चुने गए। 

सन् 2000 से 2006 तक बहुजन समाज पार्टी जिला मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष रहते हुए रहते हुए-अपनी मेहनत लगन से बहन जी के विश्वास पत्रों में गिनती होने लगी। बहन कुमारी मायावती ने उनकी ईमानदारी निष्ठा और वफादारी को देखते हुए इनको मंडल मुरादाबाद का कोआर्डिनेटर बनाया, फिर 2007 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दे दिया चंदौसी से विधायक जीत कर फिर बहन जी की आंखों का तारा बन गए उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी के प्रति वफादारी ईमानदारी और निष्ठा को देखकर 2019 में नगीना लोकसभा से टिकट देकर इनका कद बढ़ाया गिरीश ने पार्लियामेंट का चुनाव जीतकर बहन जी को फिर विश्वास दिलाया। 

बहन कुमारी मायावती उनकी वफादारी ईमानदारी और निष्ठा को देखते हुए इनको लोकसभा में नेता सदन भी बना कर गिरीश चंद्र का कद बढ़ाया। 

गिरीश चंद 4 माह पार्टी से बाहर रहकर भी पार्टी और मिशन मोमेंट के लिए काम करते हैं, बहन जी ने उनकी पार्टी के प्रति वफादारी ईमानदारी निष्ठा को देखते हुए आज फिर उन्हें दोबारा लखनऊ बुलाकर पार्टी में वापस लेकर मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी दी।

रिपोर्ट सुनील दिवाकर मुरादाबाद संवाददाता 

Sunday, April 13, 2025

सामाजिक समरसता के संदेशवाहक थे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर: शहर विधायक आकाश सक्सेना।

सामाजिक समरसता के संदेशवाहक थे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर: शहर विधायक आकाश सक्सेना।


शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कार्यकर्ताओं के साथ आंबेडकर पार्क की सफाई।

दीपक जलाकर दिया शिक्षित समाज का संदेश, बोले साहब के आदर्शों को आत्मसात करें युवा।



शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक समरसता के संदेशवाहक थे। आज के युवाओं को उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज को सकारात्मक दिशा दिखाने का कार्य करना चाहिए। 

भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक आकाश सक्सेना बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क जयंती से पूर्व सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क पहुंच गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे पार्क की सफाई की। साथ ही बाबा साहब की प्रतिमा को भी साफ किया। इसके बाद सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीपक रोशन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए ऐसे संविधान का निर्माण किया, जो आज के भारत की आत्मा है। उनके बनाए संविधान से ही पीड़ितों को न्याय मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मानना था कि सामाजिक कुरीतियों को सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है। ऐसे में समाज के सभी वर्गों को उनके शिक्षित समाज के नारे को सार्थक करना होगा। अपने मूल अधिकारों के प्रति सजग होना होगा, ताकि कमजोर समाज के लोग भी सशक्त हो सकेें। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सिविल लाइंस मंडल अध्यक्ष अन्नू सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राकेश कश्यप अजीतपुर राजीव लोचन, देवेश गुप्ता, पारूल अग्रवाल, कुंवर बहादुर राजपूत, लाल सिंह प्रजापति समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट प्रमोद कुमार जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश रामपुर। 

भगवान की हर लीला मानव कल्याण के लिए आचार्य शंभू शरण जी महाराज।

बिलारी। मुरादाबाद। वाई आई एस न्यूज़ । 

भगवान की हर लीला मानव कल्याण के लिए आचार्य शंभू शरण जी महाराज।


बिलारी नगर स्थित मंदिर पौड़ाखेड़ा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर तीर्थराज प्रयाग से आए कथा व्यास पूज्य शम्भु शरण जी महाराज ने उपस्थित जनमानस को भगवान श्री कृष्ण को विष लगाकर आई पूतना को मारने की अद्भुत कथा का प्रवचन किया। महाराज श्री ने त्रवर्त्र रक्षा सट्टा सुरक्षा कुमार कर गर्गाचार्य जी के द्वारा भगवान का नाम श्री कृष्णा लिखने की लीला का प्रसंग सुनाया। 


ग्वाल वालों के साथ माखन चोरी की लीला का प्रसंग सुनाते हुए अद्भुत झांकियों का भी दर्शन उपस्थित जनमानस को कराया गया। कंस के द्वारा भेजे गए रक्षा समूह ने ज्यादा उत्पादन मचाया तब नंद बाबा आदि गोपगन भगवान श्री कृष्णा सहित वृंदावन में निवास करने पहुंचे जहां वात्ससुर बकासुर अघासुर एवं रेणुका सूर्य से बड़े-बड़े राक्षसों को भगवान ने मार दिया। 


आज की कथा विराम होने के पूर्व 56 भोग लगाकर के गोवर्धन महाराज का पूजन पूरे भक्तों द्वारा किया गया एवं अपने बच्चों समाज और राष्ट्र की कुशलता के लिए प्रार्थना की गई। 


आज की कथा में दूर-दूर से अनेक भक्त उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से कथा संयोजक देवेश शर्मा एडवोकेट नगर पालिका परिषद बिलारी एवं मुख्य अजमान दानवीर सिंह उनकी पत्नी पूनम सिंह मुंबई से पधारे महाराष्ट्र के यजमान शीतला प्रसाद उनकी पत्नी मिथलेश कुमारी कसौधन के साथ-साथ जयप्रकाश चंद्रा,विवेक चौधरी ,अंकुर यादव , अरविन्द शर्मा जी , रघुराज सिंह यादव (चेयरमैन साहब बिलारी), संजीव चौधरी , विजय पाल सिंह,अजय अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, अमरपाल सिंह, राजपाल सिंह (दारोगा जी),मोहन लाल शर्मा,डॉ देवेन्द्र शर्मा,अनुज कुमार, पंकज चौहान, आशीष जादौन, अजय अग्रवाल, विशाल गुप्ता, शुभम शर्मा, अंकुर चंद्रा, मोंटी शर्मा, श्रीमती ओमवती,विक्की सक्सैना, विष्णु भगवान,पवन चंद्रा , आशीष कुमार शर्मा, प्रिया चौहान, गीता शर्मा, किरन चंद्रा, रूक्मेश देवी आदि उपस्थित रहे।



धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव।

 बिलारी। मुरादाबाद। वाई आई एस न्यूज़ ।

धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव। 

बिलारी स्थित प्राचीन मंदिर प्रांगण पौड़ाखेड़ा में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा में आज चौथे दिन धूमधाम से श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। 

तीर्थराज प्रयाग से पधारे कथा व्यास परम पूज्य आचार्य श्री शम्भु शरण जी महाराज प्रयागराज  ने आज की कथा कहते हुए व्यास जी ने कहा कि राजा रहूगण को धन का,पद का अहंकार था।


अभिमान भगवान का आहार है इसलिए जड़ भरत जी के द्वारा इस अभियान को मार कर उसे तत्व ज्ञान प्रदान किया गया। पूज्य महाराज श्री ने आज की कथा में आगे वर्णन किया की कैसे भगवान नारायण का नाम लेने से पापी अजामिल का भी उद्धार हो गया। 

कथा में कई ज्ञानवर्धक कथाओं को कहते हुए कथा व्यास ने कहा कि जब संसार आपका साथ छोड़ दे तो हम जीवों को केवल भगवान और सिर्फ भगवान के शरण में जाना चाहिए यह ज्ञान हमें महाराज के श्री मुख से गज और ग्राह की कथा में अच्छे तरीके से समझ में आया। 


दैत्यराज बलि के यज्ञ में भगवान वामन के द्वारा तीन पग भूमि माँगने एवं श्री राम जी के भी दिव्य चरित्र का वर्णन करते हुए पूरे पंडाल को मोहित कर दिया। आज पूरे पंडाल को फूल और गुब्बारों से सजाया गया क्योंकि आज की कथा में चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 


बच्चों को खिलौने चॉकलेट टॉफी वितरण किया गया। कथा संयोजक देवेश शर्मा एडवोकेट सभासद नगर पालिका परिषद बिलारी ने बताया कि तीसरे दिन की कथा की बाद आंधी तूफान आने के कारण पंडाल को क्षति पहुंची थी लेकिन उनकी पूरी टीम एवं मित्रों सहयोगियों और युवाओं द्वारा पुनः पंडाल को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए सजा लिया गया। 


आज की कथा में मुख्य रूप से अमित श्रीवास्तव, पंकज चौहान, विवेक चौधरी, प्रांजल गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता,शमीम अहमद, सुधीर चौधरी,मोहन लाल शर्मा , अरविन्द शर्मा,रोहित पाराशरी, चन्दन डूडेजा, अक्षय गुप्ता, राकेश जी, विपुल गुप्ता, अनुज चंद्रा, अनुकूल राणा, राजेश शर्मा, पवन गौड़, दुष्यन्त चौहान, विनोद मिश्रा , गौरव चौधरी ,सुधीर कुमार गुप्ता, तेज सिंह ,नेमपाल सिंह ,अरुण ग्रोवर,कमल शर्मा,रामरूप शर्मा, प्रदीप शर्मा ,हरिओम चौधरी, प्रिया चौहान,किरन चंद्रा, रूक्मेश देवी, शोभा दीक्षित, निकिता चंद्रा, सीमा चौधरी, चंचल, नीरज शर्मा ,ममता शर्मा ,कविता शर्मा ,मंजू ,सीमा ,दीपा ,आशा शर्मा,आशा चौधरी ,एड० विक्रांत कुमार, पवन गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Friday, April 11, 2025

वार्ड 7 में लोगों से जनसंपर्क कर समस्याएं सुनी।

 वार्ड 7 में लोगों से जनसंपर्क कर समस्याएं सुनी। 

मुरादाबाद में गुरुवार को वार्ड 07 में पार्षद पंकज शर्मा के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया। आपको बता दें

गांव/वार्ड चलो अभियान के अंतर्गत वार्ड 07 नवीन नगर- नया गांव के लोगों से पंकज शर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर संपर्क किया एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी साझा की। 

जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से देहात विधानसभा से प्रत्याशी आदरणीय केके मिश्रा,धर्मेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष, विपिन कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। 

इस पहल का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और आम जन में विश्वास एवं सहभागिता को बढ़ाना है। रिपोर्ट: सुनील दिवाकर मुरादाबाद संवाददाता 

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...