Thursday, February 27, 2025

रामपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक।

वाई आई एस न्यूज़। रामपुर। यूपी।



जनपद रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भमरौआ, रठौंडा और कुष्ट आश्रम के शिव मंदिर में किया जलाभिषेक सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक शांति का संचार करता है शिवरात्रि का पर्व।




रामपुर। शिवरात्रि के अवसर पर नगर विधायक आकाश सक्सेना ने भमरौआ, रठौंडा और पनवड़िया स्थित कुष्ट आश्रम के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस धार्मिक अवसर पर विधायक ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और शिवलिंग पर जल, दूध, फल आदि चढ़ाकर उनकी कृपा की प्रार्थना की।



विधायक आकाश सक्सेना ने इस मौके पर श्रद्धालुओं के साथ मिलकर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया और इलाके के लोगों से शिवरात्रि के पवित्र पर्व को शांतिपूर्वक और श्रद्धा के साथ मनाने की अपील की। आकाश सक्सेना ने कहा कि शिवरात्रि का पर्व हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक शांति का संचार करता है। इस दिन शिव के दर्शन और पूजा से न केवल आध्यात्मिक उन्नति होती है, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना भी बढ़ती है।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी ।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

बिलारी। क्षेत्र के गांव स्योंडारा स्थित चेयरमैन मार्केट परिसर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पांचवें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रमुखता से भाग लिया।

 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूजा अर्चना के बाद शिव भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सामाजिक चेतना एवं सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय माथुर, राहुल मौर्य, गोविंद मौर्य ,डॉक्टर ऋषभ चौधरी यस आई केयर, वीरेश यादव ,देवांश चौधरी, जेपी प्रधान जी, सुधांशु यादव, मुनेश प्रधान जी, डॉक्टर नेकपाल, राजेश, राहुल शर्मा , सतीश मिस्त्री डॉक्टर ताराचंद, सतीश, सोनू, प्रमोद,  पंकज, विकास यादव, दिनेश कुमार, हरद्वारी आदि सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।



Tuesday, February 25, 2025

भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी घोषित।

भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी घोषित।



तेलंगाना के.के. साई रेड्डी बने अध्यक्ष तो उड़ीसा के मोहिनी मोहन मिश्र दूसरी बार बने महामंत्री।

तीन दिवसीय 14 वें अधिवेशन का हुआ समापन

गौ आधारित प्राकृतिक खेती का किसानों को दिया प्रशिक्षण।

तीन साल की रणनीति के साथ लौटे पदाधिकारी।

सैकड़ों की संख्या में महिला किसान रहीं उपस्थित।

60 लाख गांवों में 42 लाख किसान बने किसान संघ के सदस्य



पालनपुर/अहमदाबाद । भारतीय किसान संघ के तीन दिवसीय 14वें अखिल भारतीय अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष व महामंत्री का निर्वाचन किया गया। देश भर से आये प्रतिनिधियों ने निर्वाचन अधिकारी अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी की उपस्थिति में के. साई रेड्डी तेलंगाना को अखिल भारतीय अध्यक्ष व उड़ीसा के मोहिनी मोहन मिश्रा को अखिल भारतीय महामंत्री घोषित किया गया। अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष टी पेरूमल, राम भरोस वासोतिया, विशाल चंद्राकर, सुशीला विशनोई को चुना गया। अखिल भारतीय मंत्री बाबू भाई पटेल, डॉ सोमदेव शर्मा, भानु थापा, वीणा सतीश कोषाध्यक्ष युगलकिशोर मिश्र, संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, जैविक प्रमुख नाना आखरे, महिला संयोजिका मंजू दीक्षित, कार्यालय प्रमुख चंद्रशेखर जी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल को घोषित किया गया।



कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बद्रीनारायण चौधरी, आई एन बसवेगौड़ा, हुकुमचंद पाटीदार, धर्मपाल सिंह ठाकुर, ई नारायण कुट्टी, रतन लाल डागा, प्रमोद चौधरी, कुमार स्वामी, मणिलाल लबाना, भगतराम पटियाल, भवन विक्रम डबराल, कुरूसार तिमुंग, इंदूभूषण जी, हरपाल सिंह डागर, डॉ मकरंद करकरे, सर्वजीत सिंह, कैलाश गिंदौलिया, पूरनचंद, प्रशांत खाखा, केदार मिश्र, कल्याण कुमार मंडल, श्रीधर रेड्डी, सुरेश चंद्रवंशी, दादा लाड, तकाली तामुल, कपिला मुठे, चंद्रकला चौहान, चंद्रकात गौर, खेलन सहारे, प्रकाशनारायण तिवारी नियुक्त किये गये।



समापन सत्र को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि 2047 की विकसित भारत की संकल्पना को पूर्ण करने के लिये गौ कृषि वाणिज्यम् के साथ कृषि अनुकूल तकनीकी को अपनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है। देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा हिस्सा कृषि का है इसलिये समग्र विकसित भारत के निर्माण में कृषि व किसान पर बड़ा उत्तरदायित्व है। राष्टीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिये देश हित की चौखट पर किसान हित है। हम भाषावाद, जातिवाद, प्रांतवाद से दूर है क्योंकि हम भारत माता की जय बोलते हैं। अगले तीन वर्ष का रोडमैप तैयार कर किसान संघ को काम करना होगा।


60 लाख गांवों में 42 लाख किसान बने किसान संघ के सदस्य


भारतीय किसान संघ के अधिवेशन में प्रस्तुत सदस्यता वृत्त के अनुसार 60 लाख गांवो में किसान संघ की सक्रिय ग्राम समिति बनी है। इन ग्राम समितियों के माध्यम से 42 लाख किसानों को देश भर में भारतीय किसान संघ ने सदस्य बनाया है।


तीन दिन में हुये नौ सत्र


भारतीय किसान संघ के तीन दिनों तक चले अखिल भारतीय अधिवेशन में नौ सत्र हुये। जिसमें विभिन्न प्रांतों से आये अध्यक्ष महामंत्रियों ने अपनी क्षेत्रीय भाषा बोली में अपने अपने राज्यों में किसान संघ के द्वारा किये जा रहे संगठनात्मक, आंदोलनात्मक व रचनात्मक कार्यक्रमों का वृत्त रखा।


अधिवेशन में दो प्रस्ताव हुये पास


किसान संघ के अधिवेशन में ’’जैविक खेती एक जिम्मेदारी’’, ’’समग्र ग्रामीण की दिशा में कृषि मनुष्य बल का उचित प्रबंधन’’ दो प्रस्ताव पास किये गये। जिसमें देश भर के सभी किसानों से जैविक खेती अपनाने का आहवान किया गया। दूसरे प्रस्ताव में नीतियों में सुधार व बदलाव करते हुये कृषि उत्पादन, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण, भंडारण, विपणन वाणिज्य, लघु कुटीर, ग्राम उद्योग, हस्तकला के आयामों, ग्राम स्वावलंबन के विचार को मजबूत करने की बात कही गई है। जिससे देश के गांव समृद्धशाली जीवन खड़ा कर सके।


पालनपुर तक निकली शोभायात्रा रैली


भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय अधिवेशन के दूसरे दिन सरदार कृषिनगर दांतीवाड़ा कृषि विष्वविद्यालय से पालनपुर तक ट्रैक्टर पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न राज्यों से आये किसान संघ के पदाधिकारी अपनी स्थानीय वेशभूषा में शामिल हुये। शोभायात्रा में गौ आधारित प्राकृतिक खेती, जहर नहीं जैविक चाहिये का संदेश देते हुये बैनर ट्रैक्टर ट्रालियों में लगाये गये थे।


गौ आधारित प्राकृतिक खेती का किसानों को दिया प्रषिक्षण


देश भर से अधिवेशन में शामिल हुये किसानों ने सरदारकृषिनगर दांतीवाड़ा कृषि विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर एम चौहान के सहयोग से विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। जिसमें समेकित कृषि प्रणाली, गौ आधारित जैविक खेती, जैविक खाद, प्रसंस्करण, पशुपालन, बीज तैयार करने के सफल माडलों का अवलोकन करा जानकारी प्रदान की गई। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हजारों की तादाद में मौजूद किसानों को तकनीकी सत्र में उन्नत कृषि तकनीकियों व प्राकृतिक खेती के लाभ के बारे में अवगत कराया।


महिला किसानों की उपस्थिति की रही चर्चा


किसान संघ के अधिवेशन में महिला किसानों की भारी संख्या में उपस्थिति काफी चर्चा में रही। देशभर के विभिन्न प्रांतों से शामिल महिला किसान अपने अपने प्रांतों की विशेष वेशभूषा में उपस्थित रही। गौ आधारित प्राकृतिक खेती की ट्रैक्टर पर निकली शोभायात्रा का नेतृत्व भी महिला किसानों द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर किया गया।

Thursday, February 20, 2025

बिलारी के जरगांव गांव में रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव।


बिलारी/ मुरादाबाद: YIS NEWS: ग्राम पीपली जरगांव स्टेशन के पास रेल पटरी के किनारे मिला अज्ञात शव।


मौके पर पहुंची बिलारी कोतवाली पुलिस जीआरपीएफ द्वारा लाश की शिनाख्त शुरू।


ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जताई जा रही है आशंका।


जीआरपीएफ द्वारा लाश का पंचनामा भर, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Tuesday, February 11, 2025

कायस्थ समाज के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ समाजसेवी आनंद शंकर सक्सेना का 90 वर्ष की आयु में हुआ निधन।

बिलारी। कायस्थ समाज के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ समाजसेवी आनंद शंकर सक्सेना रि. भूलेख निरीक्षक लगभग 90 वर्ष की आयु में सबके बीच से विदा हो गये ।

उनके बड़े पुत्र दीपक सक्सेना जो कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में ज़िला कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि उनके निधन से समाज में गहरा शोक व्याप्त है उनका जीवन समाज सेवा, नैतिकता और परिवारिक मूल्यों का प्रतीक था। 

उनका योगदान न केवल कायस्थ समाज, बल्कि समग्र समाज के लिए अविस्मरणीय रहेगा। वे एक संवेदनशील और प्रेरणादायक व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवनकाल में समाज के लिए निरंतर सेवा की उनकी भूमिका विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अतुलनीय रही। वे हमेशा अपने जीवन के अनुभवों से दूसरों को मार्गदर्शन देने में विश्वास रखते थे।

कायस्थ समाज उनके योगदान और समर्पण को हमेशा याद करेगा। हम सबको उनके जीवन से बहुत कुछ सिखने को मिला और उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी।

Friday, February 7, 2025

राणा शुगर मिल्स तथा डिस्टलरी सहित कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद।

कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद।


कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह के घर और अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। इस दौरान फैक्ट्रियों में मौजूद कर्मचारियों के फोन भी बंद करवा दिए गए। इनकी पंजाब और अन्य शहरों में कई शुगर मिल हैं। मोहाली में जीरकपुर खरड़ के साथ-साथ कुराली में छापा मारा गया और कंपनी का रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया है। कांग्रेस नेताओं ने इसकी निंदा की।


विधान सभा हलका कपूरथला के कांग्रेसी विधायक एवं साबका कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के निवास स्थान पर वीरवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने अचानक दबिश दी। इस दौरान किसी को भी घर के अंदर व बाहर आने जाने की इजाजत नहीं दी गई। यह टीम दिल्ली से संबंधित बताई जा रही है।

अन्य संस्थानों पर भी की जा रही है जांच

दूसरी तरफ विधायक राणा के अन्य संस्थानों पर भी इनकम टैकस विभाग की टीमों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

उधर आयकर विभाग की दबिश की सूचना मिलते ही कांगेसी कार्यकर्ताओं एवं काउंसलर भी विधायक राणा गुरजीत सिंह के सर्कुलर रोड स्थित निवास स्थान के बाहर पहुंच गए।

कांग्रेसी नेताओं व वर्करों ने उक्त कार्रवाई को राजनीतिक साजिश का परिणाम बताते हुए कहा कि यह राणा की छवि खराब करने के लिए करवाई की जा रही है। दूसरी तरफ आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने कोई भी जानकारी मीडिया के साथ सांझी नहीं की।

 निवास स्थान पर कड़ी सुरक्षा

आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान सर्कुलर रोड पर स्थित विधायक राणा के निवास स्थान के बाहर केंद्रीय पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व केंद्रीय पुलिस फोर्स देर शाम तक तैनात रही। घंटों तक चली कार्रवाई के दौरान विधायक राणा के निवास स्थान के मुख्यद्वार पूरी तरह से बंद रहे और कड़ी सुरक्षा की तैनाती रही।

कांग्रेस नेताओं ने की निंदा

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस शहरी अध्यक्ष दीपक सलवान, नगर पार्षद नरिंदर सिंह मंसू व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उक्त कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक राणा गुरजीत सिंह केवल कपूरथला के नेता ही नहीं बल्कि देश के वरिष्ठ नेताओं की सूची में शामिल हैं। उनके जनाधार व लोकप्रियता के चलते उनके खिलाफ राजनीतिक साजिशें रची जा रही है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है। इस दौरान वर्करों की तरफ से राणा के पक्ष में खूब नारेबाजी भी की जाती रही।

38 घरों, ऑफिस व फैक्ट्रियों में एक साथ जांच की गई


आयकर विभाग की टीमों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह और उनके नजदीकियों के देशभर में स्थित 38 घरों, ऑफिस व फैक्ट्रियों में एक साथ जांच शुरू की। सीआरपीएफ टीम के साथ पहुंची टीमों ने पंजाब व चंडीगढ़ में 26 स्थानों और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा व दिल्ली में 12 ठिकानों पर जांच शुरू की जो देर रात तक जारी रही। गुरजीत बड़े कारोबारी हैं। पंजाब व दूसरे राज्यों में शुगर मिलें और अन्य कारोबार हैं।

चंडीगढ़ में सेक्टर 4, 5 और 9 में राणा गुरजीत की कोठियों, एमएलए हास्टल, राणा गुरजीत की कंपनी के सेक्टर-8 स्थित ऑफिस पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी। सेक्टर-40, 45, 28 में भी राणा के कारोबार से जुड़े लोगों के घरों में आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं।


 कंपनी का रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया 


मोहाली में जीरकपुर, खरड़ के साथ-साथ कुराली में छापा मारा। टीम ने कंपनी का रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। रूपनगर में राणा के नजदीकी जीवन सिंह के निवास पर भी छापामारी हुई। देर शाम टीम ने एक प्रिंटर मशीन मंगवाई। उत्तराखंड के बाजपुर स्थित फार्म हाउस पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की।

देर रात तक फार्म हाउस पर मिले कर्मचारियों से पूछताछ जारी रही। टीम बाजपुर के विक्रमपुर इंडस्ट्री एरिया में राणा फार्म में देर रात तक छानबीन करने में जुटी रही। कर्मचारियों के मोबाइल भी ले लिए गए।

Wednesday, February 5, 2025

रामपुर में पुलिस अधीक्षक ने कंधे पर स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना।


जनपद रामपुर में आज दिनांक 05/02/2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा उ0 नि0 नागरिक पुलिस के पद से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत होने पर थाना भोट में नियुक्त संजीव कुमार को पुलिस कार्यालय पर कंधे पर स्टार लगाकर बधाई दी गयी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। 

संजीव कुमार वर्ष 1994 में आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये थे तथा वर्ष 2012-13 में उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था ।

Sunday, February 2, 2025

विद्युत विभाग: स्थानांतरण आदेश के बाद भी नहीं हुआ संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण।

विद्युत विभाग: स्थानांतरण आदेश के बाद भी नहीं हुआ संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण।

उच्च अधिकारियों से साठ गांठ के चलते एक ही जगह पर कई वर्षों से तैनात है संविदा कर्मचारी

रिपोर्ट: प्रमोद कुमार जनपद रामपुर


रामपुर। सितम्बर 2024 को अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र ने लेटर जारी करते हुए आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ के द्वारा बी सी माध्यम से 3 वर्ष से तैनात सभी संविदा कर्मचारी एवं 5 वर्ष से तैनात जी टी 2 कर्मियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने के निर्देश किए गए थे लेकिन कुछ कर्मचारी उच्च अधिकारियों से साठ गांठ कर अभी भी एक ही जगह पर तैनात हैं। 


वरिष्ठ अधिकारी के आदेश होने के बाद भी संविदा कर्मचारी किसके इशारे पर एक ही जगह पर तैनात हैं यह एक बड़ा सवाल है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ कर्मचारी एक ही जगह पर कई वर्षों से तैनात हैं ऐसे कर्मचारी अपने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर नजर रखते हैं आदेश जारी होने के बाद भी यह कर्मचारी बेखौफ एक ही जगह पर कार्य कर रहे हैं। 


अब देखना यह होगा कि एक ही जगह पर तैनात कर्मचारियों का स्थानांतरण कब होता है रामपुर एसडीओ ने इस मामले की पुख्ता जानकारी नहीं दी है। फिलहाल नीचे दी गई लिस्ट में उन सभी कर्मचारियों के नाम दिए गए हैं जो एक ही जगह पर कई वर्षों से तैनात है।    


1. सरकारी कर्मचारी अजीतपुर फस्ट 


1.कमल बहादुर जी टी 2 (5 )वर्ष से तैनात 

2.सुनील पेट्रोल मेन (10) वर्ष से तैनात 

3.हरेंद्र यादव जी टी 2 (10 )वर्ष से तैनात 


2. संविदा कर्मचारी अजीतपुर फस्ट सैकेंड 

1.अमित सक्सैना लाईन मेन (20) वर्ष से तैनात 

2.बाबू राम पेट्रोल मेन (15) वर्ष से तैनात 

3.मुनीश सक्सेना पेट्रोल मेन (20) वर्ष से तैनात 

4.हनीफ लाईन मेन (10) वर्ष से तैनात 

5.अमित रावत SSO (10) वर्ष से तैनात 

6.रामनाथ राजोडीया SSO (05) वर्ष से तैनात 

7.नितिन पेट्रोल मेन( 05 )वर्ष से तैनात 

8.धर्म सिंह SSO (05) वर्ष 

9.शाहबेज पेट्रोल मेन (10) वर्ष से तैनात 


3.सिविल लाइन 270 बिजली घर 

संविदा कर्मचारी 

1.रेहान लाईन मेन (10 )वर्ष से तैनात 

2.उमेश शर्मा SSO (10) वर्ष से तैनात 

3.शिवा सक्सेना SSO (10) वर्ष से तैनात 

4.आशिफ लाईन मेन (10) वर्ष से तैनात 

5.नन्ने लाईन मेन (20 )वर्ष से तैनात 


4. नबाब गेट बिजली घर संविदा कर्मचारी 

1.रविन्द्र कुमार SSO (15) वर्ष से तैनात 

2.कुलदीप सक्सेना SSO (15) वर्ष से तैनात 

3.आसिफ लाईन मेन (15) वर्ष से तैनात

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...