विद्युत विभाग: स्थानांतरण आदेश के बाद भी नहीं हुआ संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण।
उच्च अधिकारियों से साठ गांठ के चलते एक ही जगह पर कई वर्षों से तैनात है संविदा कर्मचारी
रिपोर्ट: प्रमोद कुमार जनपद रामपुर
रामपुर। सितम्बर 2024 को अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र ने लेटर जारी करते हुए आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ के द्वारा बी सी माध्यम से 3 वर्ष से तैनात सभी संविदा कर्मचारी एवं 5 वर्ष से तैनात जी टी 2 कर्मियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने के निर्देश किए गए थे लेकिन कुछ कर्मचारी उच्च अधिकारियों से साठ गांठ कर अभी भी एक ही जगह पर तैनात हैं।
वरिष्ठ अधिकारी के आदेश होने के बाद भी संविदा कर्मचारी किसके इशारे पर एक ही जगह पर तैनात हैं यह एक बड़ा सवाल है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ कर्मचारी एक ही जगह पर कई वर्षों से तैनात हैं ऐसे कर्मचारी अपने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर नजर रखते हैं आदेश जारी होने के बाद भी यह कर्मचारी बेखौफ एक ही जगह पर कार्य कर रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि एक ही जगह पर तैनात कर्मचारियों का स्थानांतरण कब होता है रामपुर एसडीओ ने इस मामले की पुख्ता जानकारी नहीं दी है। फिलहाल नीचे दी गई लिस्ट में उन सभी कर्मचारियों के नाम दिए गए हैं जो एक ही जगह पर कई वर्षों से तैनात है।
1. सरकारी कर्मचारी अजीतपुर फस्ट
1.कमल बहादुर जी टी 2 (5 )वर्ष से तैनात
2.सुनील पेट्रोल मेन (10) वर्ष से तैनात
3.हरेंद्र यादव जी टी 2 (10 )वर्ष से तैनात
2. संविदा कर्मचारी अजीतपुर फस्ट सैकेंड
1.अमित सक्सैना लाईन मेन (20) वर्ष से तैनात
2.बाबू राम पेट्रोल मेन (15) वर्ष से तैनात
3.मुनीश सक्सेना पेट्रोल मेन (20) वर्ष से तैनात
4.हनीफ लाईन मेन (10) वर्ष से तैनात
5.अमित रावत SSO (10) वर्ष से तैनात
6.रामनाथ राजोडीया SSO (05) वर्ष से तैनात
7.नितिन पेट्रोल मेन( 05 )वर्ष से तैनात
8.धर्म सिंह SSO (05) वर्ष
9.शाहबेज पेट्रोल मेन (10) वर्ष से तैनात
3.सिविल लाइन 270 बिजली घर
संविदा कर्मचारी
1.रेहान लाईन मेन (10 )वर्ष से तैनात
2.उमेश शर्मा SSO (10) वर्ष से तैनात
3.शिवा सक्सेना SSO (10) वर्ष से तैनात
4.आशिफ लाईन मेन (10) वर्ष से तैनात
5.नन्ने लाईन मेन (20 )वर्ष से तैनात
4. नबाब गेट बिजली घर संविदा कर्मचारी
1.रविन्द्र कुमार SSO (15) वर्ष से तैनात
2.कुलदीप सक्सेना SSO (15) वर्ष से तैनात
3.आसिफ लाईन मेन (15) वर्ष से तैनात
No comments:
Post a Comment