बिलारी। YIS NEWS । श्री लक्ष्मी चीनी मिल द्वारा आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच तहसील प्रशासन बनाम राष्ट्रीय सामाजिक संगठन बिलारी के बीच खेला गया।
मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी विनय कुमार सिंह उप जिलाधिकारी को चुना गया । तहसील प्रशासन द्वारा यह मैच 18 रनों से जीता।
जानकारी के अनुसार तहसील प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी द्वारा कप्तानी करते हुए चार विकेट लिए और 24 रन भी बनाएं। दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन, आदित्य ने भी 13 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और सुमित टंडन पत्रकार ने 11 रन बना बनाकर अपना विशेष योगदान दिया। प्रशासन की ओर से शोभित द्वारा तीन विकेट और विश्वजीत ने दो विकेट लिए।
राष्ट्रीय सामाजिक संगठन बिलारी के कप्तान दीपक जी द्वारा टीम का हौसला बढ़ाते हुए 107 रन शानदार बनाए ।जिसमें सबसे ज्यादा सोहित ने 26 रन उनके साथ दिया विशाल कावत्रा ने 20 रन, लक्ष्य ने भी 20 रन और अभिषेक जी ने शानदार 9 रन का योगदान दिया। छविराज चावला द्वारा शानदार कैच उप जिलाधिकारी का और उत्कर्ष चौहान का एक विकेट भी लिया।
श्री लक्ष्मी शुगर मिल के आयोजक एवं निर्णायक भूमिका में प्रशासनिक हेड देवेश कुमार शर्मा एवं गन्ना प्रबंधक मनोज जी, आईटी हेड सलीम खान आदि अधिकारी गण मौजूद थे। अंपायर की भूमिका में जगपाल सिंह एवं पुष्पेंद्र जी ने अच्छा योगदान दिया। मैच की शानदार कमैन्ट्री सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट बिलारी के अध्यक्ष ठाकुर पंकज चौहान द्वारा की गई।
इस मौके पर दिनेश जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आफाक हुसैन एडवोकेट, तिलक राज चांदना, राजकुमार कश्यप, सुमित टंडन, प्रदीप कुमार शर्मा, दानवीर सिंह ,सनी सिंह, अशोक शर्मा, सिद्धार्थ शेखर, उत्कर्ष चौहान, लक्ष्य गुप्ता, प्रांजल गुप्ता, विवेक चौधरी रोहित पाराशरी, चंदन डूडेजा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment