Saturday, August 26, 2023
भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर गन्ना आयुक्त लखनऊ को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर गन्ना आयुक्त लखनऊ को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन।
गन्ना क्रय केन्द्र जरगांव को लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी मुरादाबाद में पुनः जोड़ने तथा किसानों के गन्ने का पुराने भुगतान को दिए जाने के सम्बन्ध में सौंपा पत्र।
मांगे पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन को मजबूर होगा भारतीय किसान संघ।
आज भारतीय किसान संघ जनपद मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव के नेतृत्व में बिलारी के एक रिसॉर्ट में आयोजित सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक गन्ना सचिव बिलारी के माध्यम से गन्ना आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि केन्द्र जरगांव पिछले 10 वर्षो से लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से जुड़ा हुआ था जो कि सत्र 2022-23 को दिनांक 12 नवंबर 2022 को बीच सत्र में ही वीनस शुगर मिल मझावली संभल को दे दिया गया ।
तभी से भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के नेतृत्व में किसानो ने इसका भारी विरोध किया था और 27 दिनो तक गन्ना सेन्टर पर धरना दिया था।
भारतीय किसान संघ के 5 किसानो का प्रतिनिधि मंडल मथुरा जाकर गन्ना मंत्री चौ० लक्ष्मी नारायण जी से मिला था।
जिस पर गन्ना मंत्री ने आश्वासन दिया था कि अगले पिराई सत्र से जरगाँव गन्ना कय केन्द्र को पुनः बिलारी स्थित लक्ष्मी शुगर मिल से जोड़ दिया जायेगा और मझावली मिल के द्वारा किसानों का सभी पुराना भुगतान कर दिया जायेगा।
गन्ना मंत्री के आश्वासन के बाद भारतीय किसान संघ ने अपना धरना समाप्त किया था।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि किसानों से किया हुआ वादा निभाते हुये जरगाँव गन्ना क्रय केन्द्र को पुनः बिलारी लक्ष्मी शुगर मिल से जोड़ दिया जाये अन्यथा भारतीय किसान संघ किसानों के हित में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।
ज्ञापन देने वालों में तेजभान सिंह राघव, जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, विभाग संघठन मंत्री रमेश जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, जिला गन्ना प्रमुख ऋषिपाल सिंह, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, बिलारी ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, अमन सक्सेना सह मंत्री, कमल प्रजापति, सतनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता तथा किसान मौजूद रहें।
Friday, August 25, 2023
मुरादाबाद में नॉर्दर्न रेलवे DURCC के मेंबर डॉक्टर शहाब उद्दीन बनें।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद में नॉर्दर्न रेलवे DURCC के मेंबर डॉक्टर शहाब उद्दीन बनें।
शुक्रवार को रेलवे सभागार में सांसद डॉक्टर एसटी हसन द्वारा डॉक्टर साहब उद्दीन को मुरादाबाद नार्दन रेलवे DURCC का मेंबर मनोनीत किया गया। डीआरएम राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें DRUCC के NR मंडल के सभी अधिकारी व सभी मेंबर मौजूद रहे।
मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
Friday, August 18, 2023
अंबेडकर संघ ने बिजनौर की गैंगरेप पीड़िता को 25 हजार की आर्थिक सहायता दी।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
अंबेडकर संघ ने बिजनौर की गैंगरेप पीड़िता को 25 हजार की आर्थिक सहायता दी।
मुरादाबाद में 18 अगस्त 2023 को अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचा, और बिजनौर जनपद की गैंगरेप पीड़िता से मिलने के बाद उसका हाल जाना तथा उसे परिजनों के माध्यम से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की और 13 अगस्त 2023 को बिजनौर के गांव मोमिनपुर दर्गो की 22 वर्षीय दलित लडकी पूनम का गांव के कुछ दबंगों ने पहले गैंगरेप किया उसके बाद हत्या करने के इरादे से उसे मारा पीटा तथा गंभीर चोटें पहुंचाई और मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए थे, परिवारजन द्वारा काफी तलाश करने पर पांचवे दिन लड़की गन्ने के खेत में मिली जो जीवित थी तथा उसे पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने पुलिस प्रशासन से गैंगरेप करने वाले दरिंदों पर एनएसए लगाने की मांग की है प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य एव नेतराम सिंह, दौलत सिंह, जयप्रकाश सिंह, मेघराज सिंह एवं देवेंद्र सिंह एडवोकेट बिजनौर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: सुनील दिवाकर
Friday, August 11, 2023
नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स द्वारा निकाली गई संबिधान यात्रा।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स तथा नागरिक एकता परिषद की ओर से संविधान की जागरूकता पीस हार्मोनी अभियान के अंतर्गत ग्रीन लैब किला रोड रुस्तमनगर सहसपुर में कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में इकवाल नवी प्रधान प्रत्याशी ने संविधान जागरूकता एवम हर घर तिरंगा के लिए कहा कि हमारे देश की मजबूती तरक्की शांति सदभाव के लिये संविधान जागरूकता जरूरी और हमारे सम्मान शौर्य के लिए देश की अखंडता एकता के लिए झंडा ऊंचा रहना जरूरी है।
टीटू उर्फ मुश्फिक ने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों की आशा है संविधान है उनके सपनों को साकार करने का विजन है संविधान।
संविधान के पालन से सभी लोगो को हक़ अधिकार, शिक्षा स्वास्थ्य, और समता का अवसर देता है संविधान। बाबा साहब महात्मा गांधी, भगतसिंह, मौलाना अबुल कलाम, एपीजे अब्दुल कलाम, जवाहरलाल नेहरू सभी ने एकता अखण्डता, देश का विकास देश मे रह रहे सभी वर्गों का विकास का जो सपना देखा था वह संविधान में निहित है।
असलम भाई मेडिकल ने संविधान जागरूकता अभियान की सराहना की।
प्रेम कुमार ने बताया कि यह संविधान यात्रा कार्यक्रम लेकर हम लोग गांव शहरी वस्तियों, कोचिंग सेंटर, स्कूल कॉलेज, इंस्टुयशन हर जगह जा रहे है।
हमारा मकसद संविधान की जागरूकता मानवाधिकारों की समझ, शांति सदभाव एकता। प्रेम कुमार ने तिरंगा के बारे में बताया कि तिरंगे के बीच मे जो चक्र है उसमें 24 तीलियाँ है इनका कलर नीला है इसका मतलब हमारे देश की उन्नति नीले समुद्र की तरह अथाह 24 घंटे निरंतर, सफेद कलर शांति का प्रतीक, केसरी शौर्य का प्रतीक, हरा कलर हरियाली एवम देश की खुशहाली से है।
मुश्फिक ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा उनके साथ साथ सभी ने दोहराया। संविधान जागरूकता अभियान की हर तरफ सराहना हो रही है। पहले हम कांटेक्ट करते थे परंतु अभी खुद स्कूल कॉलेज वस्तियों में हमे बुलाया जा रहा है।कार्यक्रम में शिखा यादव, प्राची यादव, गुरमीत कौर, संजू अम्बेडकर, अंकुश बाल्मीकि आयोजक टीटू उर्फ मुश्फिक सैफी डॉक्टर असलम भाई मेडिकल रेवाराम मोरिया विक्की इकबाल नबी दीपक गौतम दिनेश कुमार मोहम्मद असलम मिस्त्री मोहम्मद आमिर अरुण कुमार इरशाद हुसैन फैजान मोहम्मद शानू मोहम्मद वाजिद हुसैन मोहित यादव दिनेश यादव मुकुट सिंह सिंह यादव कुलदीप यादव प्रधान प्रत्याशी आदि मौजूद रहे।
Thursday, August 10, 2023
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष का मनाया जन्मदिन।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष का मनाया जन्मदिन।
मुरादाबाद में बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के जन्मदिन पर राम गंगा विहार होटल टीसोसी में संस्था के जिला अध्यक्ष राजेश रस्तोगी एवं प्रदेश मंत्री अरविंद अग्रवाल ने केक काटकर मंत्री जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन से जुड़े व्यापारी करण सिंह, डॉ. गौरव, कुमार देव, एचपी शर्मा, सुनील कत्याल, सुप्रीत खन्ना, मदनलाल आहूजा, ईशांत अग्रवाल, मोहित गॉड आदि लोगों उपस्थित रहे।
मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
Tuesday, August 8, 2023
मुरादाबाद में भारतीय किसान संघ द्वारा एक संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद में भारतीय किसान संघ द्वारा एक संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
सोमवार को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे।
उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष तेजभान सिंह ने बताया कि सरकार गठन से पूर्व अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसान हित को देखते हुए किसानों की नलकूपों की बिजली फ्री करने का वादा किया था ।
सरकार गठन के बाद भारतीय किसान संघ मेरठ प्रांत के समस्त कार्यकर्ताओं के माध्यम से अनेकों ज्ञापन दिए गए।
लेकिन प्रदेश में किसानों की नलकूपों की बिजली अभी तक फ्री नहीं हुई है।
बताया कि किसान दुखी और संकट के साथ-साथ आक्रोशित हैं ।
कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो भारतीय किसान संघ बड़ा आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर विभाग संघठन मंत्री रमेश जी, जिला मंत्री ओमवीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष हेम चंद सैनी, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...