Friday, August 11, 2023
नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स द्वारा निकाली गई संबिधान यात्रा।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स तथा नागरिक एकता परिषद की ओर से संविधान की जागरूकता पीस हार्मोनी अभियान के अंतर्गत ग्रीन लैब किला रोड रुस्तमनगर सहसपुर में कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में इकवाल नवी प्रधान प्रत्याशी ने संविधान जागरूकता एवम हर घर तिरंगा के लिए कहा कि हमारे देश की मजबूती तरक्की शांति सदभाव के लिये संविधान जागरूकता जरूरी और हमारे सम्मान शौर्य के लिए देश की अखंडता एकता के लिए झंडा ऊंचा रहना जरूरी है।
टीटू उर्फ मुश्फिक ने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों की आशा है संविधान है उनके सपनों को साकार करने का विजन है संविधान।
संविधान के पालन से सभी लोगो को हक़ अधिकार, शिक्षा स्वास्थ्य, और समता का अवसर देता है संविधान। बाबा साहब महात्मा गांधी, भगतसिंह, मौलाना अबुल कलाम, एपीजे अब्दुल कलाम, जवाहरलाल नेहरू सभी ने एकता अखण्डता, देश का विकास देश मे रह रहे सभी वर्गों का विकास का जो सपना देखा था वह संविधान में निहित है।
असलम भाई मेडिकल ने संविधान जागरूकता अभियान की सराहना की।
प्रेम कुमार ने बताया कि यह संविधान यात्रा कार्यक्रम लेकर हम लोग गांव शहरी वस्तियों, कोचिंग सेंटर, स्कूल कॉलेज, इंस्टुयशन हर जगह जा रहे है।
हमारा मकसद संविधान की जागरूकता मानवाधिकारों की समझ, शांति सदभाव एकता। प्रेम कुमार ने तिरंगा के बारे में बताया कि तिरंगे के बीच मे जो चक्र है उसमें 24 तीलियाँ है इनका कलर नीला है इसका मतलब हमारे देश की उन्नति नीले समुद्र की तरह अथाह 24 घंटे निरंतर, सफेद कलर शांति का प्रतीक, केसरी शौर्य का प्रतीक, हरा कलर हरियाली एवम देश की खुशहाली से है।
मुश्फिक ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा उनके साथ साथ सभी ने दोहराया। संविधान जागरूकता अभियान की हर तरफ सराहना हो रही है। पहले हम कांटेक्ट करते थे परंतु अभी खुद स्कूल कॉलेज वस्तियों में हमे बुलाया जा रहा है।कार्यक्रम में शिखा यादव, प्राची यादव, गुरमीत कौर, संजू अम्बेडकर, अंकुश बाल्मीकि आयोजक टीटू उर्फ मुश्फिक सैफी डॉक्टर असलम भाई मेडिकल रेवाराम मोरिया विक्की इकबाल नबी दीपक गौतम दिनेश कुमार मोहम्मद असलम मिस्त्री मोहम्मद आमिर अरुण कुमार इरशाद हुसैन फैजान मोहम्मद शानू मोहम्मद वाजिद हुसैन मोहित यादव दिनेश यादव मुकुट सिंह सिंह यादव कुलदीप यादव प्रधान प्रत्याशी आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment