Monday, May 29, 2023

मुरादाबाद में सेनेटरी नैपकिन पर 20% छूट:विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कमिश्नर आन्जनेय की पहल; रियायत को तैयार हुए केमिस्ट।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद में सेनेटरी नैपकिन पर 20% छूट:विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कमिश्नर आन्जनेय की पहल; रियायत को तैयार हुए केमिस्ट।
28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस बीच मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने एक अनूठी पहल की । मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में किसी भी केमिस्ट शॉप से सेनेटरी नैपकिन खरीदने पर लड़कियों को 28 मई से 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह छूट हरेक ब्रांड के सेनेटरी पैड पर उपलब्ध होगी।
कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा- "ये एक छोटी सी पहल है। इसके जरिए हमने महिलाओं की एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया को लेकर बनी पुरानी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने का प्रयास किया है। भविष्य में स्वयं सहायता समूहों के जरिए इस पहल को गांव-गांव तक ले जाया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि गरीब तबके की लड़कियों और महिलाओं को सस्ते सेनेटरी नैपकिन उनके गांव में ही उपलब्ध हो सकें।"
केमिस्ट छूट से इंकार करे तो यहां करें कॉल।
मंडलायुक्त ने बताया कि मंडल की सभी केमिस्ट एसोसिएशन से बात करके 28 मई को सेनेटरी नैपकिन पर 20 प्रतिशत छूट देने की सहमति बनी है। यह छूट हरेक ब्रांड पर उपलब्ध होगी। यदि कोई केमिस्ट छूट देने से इंकार करता है तो तुरंत उसकी शिकायत करके छूट हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
इन नंबरों पर करें शिकायत। अमरोहा जिले में कोई दुकानदार छूट देने से इंकार करे तो वहां औषधि निरीक्षक राजेश यादव के मोबाइल नंबर -8650038560 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। बिजनौर जिले में कोई केमिस्ट छूट देने से इंकार करे तो उसकी शिकायत औषधि निरीक्षक उमेश भारती के मोबाइल नंबर - 7007676879 पर की जा सकती है। मुरादाबाद में सेनेटरी नैपिकन पर छूट देने से कोई केमिस्ट इंकार करे तो उसकी शिकायत औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा के मोबाइल नंबर - 9149211479 पर की जा सकती है। रामपुर में छूट देने में कोई केमिस्ट आनाकानी करे तो आप औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार के मोबाइल नंबर- 8058723462 पर कर सकते हैं। संभल में सेनेटरी नैपकिन पर 20 फीसदी छूट देने से केमिस्ट इंकार करे तो आप औषधि निरीक्षक मुकेश जैन के मोबाइल नंबर - 8755892132 पर कॉल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...