Wednesday, May 31, 2023
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक बिलारी कोतवाली प्रभारी को दी शुभकामनाएं।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक बिलारी कोतवाली प्रभारी को दी शुभकामनाएं।
आज भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली तथा सतनाम सिंह द्वारा नवागंतुक बिलारी कोतवाली प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह से शिष्टाचार भेंट कर बिलारी कोतवाली प्रभारी का पदभार संभालने पर शुभकामनाएं दीं तथा श्री रामचरित मानस की प्रति भेंट की ।
युवा राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने अजीत सिंह एडवोकेट।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
युवा राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने अजीत सिंह एडवोकेट।
राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति से युवा राष्ट्रीय
लोकदल के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, वहीं
जयंत चौधरी ने अजीत सिंह का कद बढ़ाया राष्ट्रीय
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने अजीत सिंह एडवोकेट को युवा राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया है। अजीत सिंह को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाकर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोहिलखंड क्षेत्र में मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली एवं बदायूं जिले आते हैं। राष्ट्रीय लोक दल में अजीत सिंह एडवोकेट मुरादाबाद जिले का जिलाध्यक्ष एवं रुहेलखंड क्षेत्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। अजीत सिंह ने जिला अध्यक्ष के रूप में कमान संभालते हुए लगातार जिले में प्रोग्राम करके राष्ट्रीय लोकदल को बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया था। परंतु अब जयंत चौधरी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाकर उनके कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान अजीत सिंह एडवोकेट ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाकर जो अहम जिम्मेदारी मुझ पर सौंपी है मैं उसे बखूबी निभाऊंगा, और राष्ट्रीय लोक दल एवं चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले रुहेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जिले से युवाओं को बड़े स्तर पर पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक दल लगातार किसानों एवं नौजवानों के हकों की लड़ाई लड़ रहा है। अजीत सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया।
Monday, May 29, 2023
भारतीय हिन्दू परिषद ने कुबेर सिंह चौहान को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौ रक्षा दल अखंड भारत।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
भारतीय हिन्दू परिषद ने कुबेर सिंह चौहान को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौ रक्षा दल अखंड भारत।
बिलारी: गौसेवा समाज सेवा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कुबेर सिंह चौहान को भारतीय हिन्दू परिषद अखंड भारत के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी पवनेश जी महाराज ने संगठन की बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुये कुबेर सिंह चौहान को भारतीय हिन्दू परिषद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
कुबेर सिंह चौहान ने कहा कि संगठन की तरफ से दी जाने वाली इस बड़ी जिम्मेदारी को अपनी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूँगा। गौवंश और समाज के किसी भी किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई अत्याचार करेगा। उसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, मदद के लिए हर समय तैयार रहूँगा।
मुरादाबाद में सेनेटरी नैपकिन पर 20% छूट:विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कमिश्नर आन्जनेय की पहल; रियायत को तैयार हुए केमिस्ट।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद में सेनेटरी नैपकिन पर 20% छूट:विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कमिश्नर आन्जनेय की पहल; रियायत को तैयार हुए केमिस्ट।
28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस बीच मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने एक अनूठी पहल की । मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में किसी भी केमिस्ट शॉप से सेनेटरी नैपकिन खरीदने पर लड़कियों को 28 मई से 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह छूट हरेक ब्रांड के सेनेटरी पैड पर उपलब्ध होगी।
कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा- "ये एक छोटी सी पहल है। इसके जरिए हमने महिलाओं की एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया को लेकर बनी पुरानी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने का प्रयास किया है। भविष्य में स्वयं सहायता समूहों के जरिए इस पहल को गांव-गांव तक ले जाया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि गरीब तबके की लड़कियों और महिलाओं को सस्ते सेनेटरी नैपकिन उनके गांव में ही उपलब्ध हो सकें।"
केमिस्ट छूट से इंकार करे तो यहां करें कॉल।
मंडलायुक्त ने बताया कि मंडल की सभी केमिस्ट एसोसिएशन से बात करके 28 मई को सेनेटरी नैपकिन पर 20 प्रतिशत छूट देने की सहमति बनी है। यह छूट हरेक ब्रांड पर उपलब्ध होगी। यदि कोई केमिस्ट छूट देने से इंकार करता है तो तुरंत उसकी शिकायत करके छूट हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
इन नंबरों पर करें शिकायत।
अमरोहा जिले में कोई दुकानदार छूट देने से इंकार करे तो वहां औषधि निरीक्षक राजेश यादव के मोबाइल नंबर -8650038560 पर कॉल करके शिकायत कर सकते
हैं।
बिजनौर जिले में कोई केमिस्ट छूट देने से इंकार करे तो उसकी शिकायत औषधि निरीक्षक उमेश भारती के मोबाइल नंबर - 7007676879 पर की जा सकती है।
मुरादाबाद में सेनेटरी नैपिकन पर छूट देने से कोई केमिस्ट इंकार करे तो उसकी शिकायत औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा के मोबाइल नंबर - 9149211479 पर की जा सकती है।
रामपुर में छूट देने में कोई केमिस्ट आनाकानी करे तो आप औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार के मोबाइल नंबर- 8058723462 पर कर सकते हैं।
संभल में सेनेटरी नैपकिन पर 20 फीसदी छूट देने से केमिस्ट इंकार करे तो आप औषधि निरीक्षक मुकेश जैन के मोबाइल नंबर - 8755892132 पर कॉल कर सकते हैं।
Tuesday, May 23, 2023
यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप।
YIS NEWS।
UPSC CSE Final Result 2022 Out: यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप।
इशिता किशोर ने UPSC CSE 2022 में टॉप किया है. IAS परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इशिता किशोर ने CSE 2022 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन रहे. चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया. IAS परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इतने कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाई।
फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC तथा 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्ट भी तैयार की गई है. IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं.
ये बने हैं टॉपर्स
1- 5809986 इशिता किशोर
2- 1506175 गरिमा लोहिया
3- 1019872 उमा हरति एन
4- 0858695 स्मृति मिश्रा
5- 0906457 मयूर हजारिका
6- 2409491 गहना नव्या जेम्स
7- 1802522 वसीम अहमद भट
8- 0853004 अनिरुद्ध यादव
9- 3517201 कनिका गोयल
10- 0205139 राहुल श्रीवास्तव.
प्राचीन हनुमान धाम में किया विधि-विधान पूर्वक पूजा-पाठ।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
प्राचीन हनुमान धाम में किया विधि-विधान पूर्वक पूजा-पाठ।
हसनपुर जौनपुर बिलारी जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष मंगलवार चतुर्थी तिथि को जौनपुर जनपद के अजोशी महावीर धाम मंगलवार व्रत के दिन सेवा भारती मुरादाबाद जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी मुरादाबाद अपने पैतृक गांव हसनपुर के निकट अति प्राचीन श्री हनुमान धाम मंदिर पहुंचकर 5 मंजिल में स्थित श्री हनुमान जी के भिन्न-भिन्न स्वरूपों के विग्रह का पूजा पाठ किया गया।
समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि मंगल कामना रिद्धि सिद्धि के लिए विनती किए माला फूल लड्डू का प्रसाद सिंदूर धूप दीप अगरबत्ती अर्पण करते हुए सभी के कल्याण की मंगल कामना की इस अवसर पर व्यंकटेश मिश्र निशांत कुमार यादव ने सहयोग किया।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की श्री रामचरितमानस की प्रतियां।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: भारतीय किसान संघ द्वारा एसडीएम बिलारी, सीओ बिलारी, गन्ना सचिव बिलारी को भेंट की गई श्री रामचरित मानस की प्रतियां।
बिलारी में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा आज उप जिलाधिकारी बिलारी राजबहादुर सिंह जी, बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार जी, तथा गन्ना सचिव आरके पाठक जी से शिष्टाचार भेंट कर श्री रामचरित मानस की प्रतियां भेंट की गई । तथा किसानों की समस्याओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई ।
तो गन्ना सचिव बिलारी आरके पाठक जी का भी खंडवा संपर्क मार्ग को तेजी के साथ कराने पर उनका भी धन्यवाद दिया गया ।
जिसमें भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव तथा जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली द्वारा शिष्टाचार भेंट कर श्री रामचरित मानस की प्रतियां भेंट की गई ।
Saturday, May 20, 2023
रोजगार भारती मुरादाबाद द्वारा प्रेरित रोजगार प्रोत्साहन योजना का हुआ शुभारंभ।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
रोजगार भारती मुरादाबाद द्वारा प्रेरित रोजगार प्रोत्साहन योजना का हुआ शुभारंभ।
मुरादाबाद में शुक्रवार को प्रात: दस बजे नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शैफाली सिंह, एमएलसी गोपाल अंजान के सयुंक्त कर कमलों द्वारा मंडी समिति परिसर में फीता खोल कर शुभारम्भ किया गया। रोजगार भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर मुरादाबाद के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को उनके जीवन का प्रभार लेने के लिए उन्हें सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है। यह जरूरी है कि युवकों की क्षमता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जायें, ताकि वे अपने जीवन में किसी गलत रास्ते पर न जा सकें। सस्ती और संस्कारों से परिपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा और प्रशिक्षण की कमी के कारण हमारे समाज में बेरोजगारी और रोजगार के साधनों की समस्या व्याप्त है।
सदस्य विधान परिषद डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि राष्ट्र की युवा शक्ति को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक मजबूत आधार स्तंभ के रूप में संकल्प पूर्वक आगे लाने हेत मुरादाबाद में रोजगार भारती ने नारियल पानी एवं फल विक्रय कार्य से युवाओं को जोड़ना अति उत्तम कार्य है। रोजगार भारती समाज के लिए बहुत सराहनीय कार्य कर रही है उसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद। इस अवसर पर नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान स्थिति में प्रधानमंत्री मोदी जी का कहना है कि युवा नौकरी नहीं अपने स्वयं का उद्यम करें, किसी भी राष्ट्र के सामाजिक-आर्थिक तथा सांस्कृतिक उन्नति में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिदृश्य में भारत के बदलाव में सबसे बड़ा वाहक युवा वर्ग ही है। इस अवसर पर विधायक गोपाल अंजान ने कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ युवा ही होता है। युवा देश और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सामर्थ रखते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं तो भविष्य का सेतु भी है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने कहा कि नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम है, प्राकृतिक है, शाकाहारीयों के लिए प्रोटीन, कैल्शियम आयरन और मल्टीविटामिन का उत्तम स्रोत है। इस कार्य को करके आप समाज को स्वस्थ करने की मुहिम में योगदान दे रहे हैं। वहीं रोजगार भारती के वतन कुमार ने कहा कि प्रथम प्रयास में 25 युवाओं को 25 अलग-अलग पॉइंट पर नारियल पानी के फड़ लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है, यह तो अभी शुरुआत है हमारे पास युवाओं के लिए बहुत सारे कार्य हैं, भविष्य में छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से सभी युवाओं को जोड़ा जाएगा। छोटे-छोटे कार्य करने वाले युवक भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों को रोजगार से जोड़ सकेगें, अथवा जो युवा अभी तक नौकरी मांग रहे थे वह चार-छः लोगों को नौकरी देने की स्थिति में होंगे। रोजगार भारती अपने फड़ चलाने वाले युवाओं को आई कार्ड प्रदान करेगा तथा उत्तम क्वालिटी का नारियल पानी उपलब्ध कराएगा। आज शुरू होने वाले पॉइंट साईं मंदिर, जीएसटी चौराहा, बुद्धि विहार, मानसरोवर कॉलोनी, कम्पनी बाग, सिविल लाइंस जैन मंदिर, मुरादाबाद क्लब, पीएसी, प्रकाश नगर, साईं अस्पताल, सिद्ध अस्पताल, अपैक्स अस्पताल, अम्बेडकर पार्क, कहचरी आदि प्रमुख स्थानों पर प्रारम्भ किये गये।
मुरादाबाद में अब कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा।
इस कार्य की समाज में सर्वत्र सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर रोजगार भारती के ओम प्रकाश शास्त्री, वेदपाल सिंह, पवन जैन, सरदार जसपिंदर सिंह, चन्द्रपाल सिंह, रामकिशोर सिंह, देवेश सिंह, किशनलाल सैनी, प्रभात गोयल एडवोकेट, सतीश अरोरा, गिरीश वर्मा, मेजर देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, अर्जुन सिंह, अजय कुमार, नितिन कुमार, अतुल कुमार, तेजपाल सिंह, राहुल सिंह, आजाद सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: सुनील दिवाकर
इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद एसेंस ने मेयर को प्रचंड जीत की दी बधाई।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद एसेंस ने मेयर को प्रचंड जीत की दी बधाई।
मुरादाबाद में शुक्रवार को इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद एसेंस द्वारा नवनिर्वाचित मेयर विनोद अग्रवाल को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी। क्लब की अध्यक्ष रशिम दुग्गल ने नये मुरादाबाद मेयर निवास स्थान में अपनी टीम के सदस्यों के साथ ज़ाकर मेयर विनोद अग्रवाल और प्रिया अग्रवाल 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ो" की पूर्व अध्यक्ष को हैट्रिक जीत की बधाई दी। इस अवसर पर क्लब की तरफ़ से पुष्पगुप्त और गिफ्ट हैंपर दे कर सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर क्लब प्रेसिडेंट रशिम दुग्गल, सचिव मेघा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष निधी अरोड़ा, पूजा अग्रवाल, आँचल वाधवा, चेतालि गुप्ता, मोना गुप्ता, कृतिका अग्रवाल, छवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं। रिपोर्ट: सुनील दिवाकर
Tuesday, May 9, 2023
बिलारी के जमालपुर गांव के युवक की गुमशुदगी की दर्ज हुई रिपोर्ट।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी में जमालपुर गांव के संजीव कुमार मंदबुद्धि व गूंगा उम्र लगभग 20 वर्ष जो 30 अप्रैल 2023 को समय 1:00 से बिना बताए, बाहर चला गया।
जो घर से वापस नहीं लौटा । हर जगह देखा रिश्तेदारी में भी पूछा लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली।
थाना बिलारी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।
आपको बता दें कि संजीव मंदबुद्धि व गूंगा 20 वर्ष का युवक है, इसका हुलिया, गेहुआं रंग, मुंह से लार टपकती है, काली टीशर्ट पहने, तथा पैंट भी काली पहने हुए है जूते काले बिना फीते के पहना है।
इस संबंध में अगर कोई भी सूचना मिले तो तुरंत नीचे लिखे नंबर पर सूचित करें। 8979075347
Monday, May 1, 2023
बिलारी के वार्ड संख्या 3 में सभासद प्रत्याशियों ने घर घर जाकर मांगे वोट।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
निकाय चुनाव जहां इस समय चरम पर है तो प्रत्याशी भी कोई कसर नही छोड़ना चाह रहे हैं, दिन रात चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अपने विजन को लेकर वोटर को लुभा रहे है ।
मुरादाबाद जनपद के बिलारी में नगर पालिका परिषद के चुनाव में जहां चेयरमैन पद पर कई दिग्गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तो सभासद का चुनाव भी अपने गति पकड़े हुए है।
सभासद के वार्ड नंबर 3 में भी सभासद प्रत्याशी पूरी ताकत चुनाव में लगाए हुए है ।
हमारे सर्वे के अनुसार यहां से जहां निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति पत्नी मानवेंद्र सिंह एडवोकेट जिनका चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज है।
तो सपा समर्थित सुमन लता पत्नी डॉक्टर रामस्वरूप जिनका चुनाव चिन्ह साइकिल है दोनो में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है ।
दोनो प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है और वार्ड के विकास के लिए अपनी कार्य योजना जनता के सामने रख रहे है ।
बिलारी से देखिए खिलेंद्र सिंह की ये रिपोर्ट।
बिलारी में भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी ज्योति सिंह के चुनाव कार्यालय पर मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा चौधरी भूपेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष बिलारी ज्योति सिंह पत्नी ऋषि पाल सिंह के चुनाव कार्यालय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना ।
अपने संबोधन में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया ।
सभी नगर वासियों से भाजपा प्रत्याशी ज्योति सिंह को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की ।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश,जिला पंचायत अध्यक्ष मुरादाबाद डॉ शैफाली सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संभल डॉ अनामिका यादव, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन विजय भान सिंह, परमेश्वर लाल सैनी,सुरेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य विश्वास यादव, श्री मोहनलाल सैनी, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा अरुण यादव,मण्डल अध्यक्ष श्री केके गुप्ता,जिला मंत्री मुकुल पांडे
, संजय जैन, डॉ मेघवाल सिंह ,बाबूराम लोधी, संजय राणा, श्रीकांत गुप्ता, महेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, अभिषेक जैन, ब्रजरतन प्रजापति , राजीव सैनी, संजीव बाल्मीकि , भगवानदास , चौधरी उदय पाल सिंह, उदय राज जाटव, सतवीर सिंह, रामनिवास शर्मा, आशीष शंकर पांडे, अभिषेक शर्मा, अभिनव चौधरी जी आदि उपस्थित रहे।।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...