Saturday, January 14, 2023

मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़ । रामपुर । यूपी मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज का आयोजन।
इस पर्व को फसल के स्वस्थ मौसम की शुरूआत के रूप में भी मनाया जाता है। महाभारत और पुराणों के अनुसार महर्षि विष्वामित्र को इस उत्सव की शुरूआत करने का श्रेय दिया जाता हेै। महाभारत काल में अपने के दौरान पाण्डवों ने मकर संक्रान्ति मनाकर खिचड़ी भोग का प्रसाद वनवासियों को वितरित किया था।
तभी से आज के दिन मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता है।
आज मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में ग्राम अजीतपुर में समाजसेवियों द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, का आयोजन समिति में विपिन सैनी, राकेश कुमार राजपूत, समीर राजपूत, तुषार आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...