Saturday, January 14, 2023
मकर संक्रांति उत्सव वृहद गौ संरक्षण केंद्र हाजीपुर में धूमधाम से मनाया।
बिलारी । वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
मकर संक्रांति उत्सव वृहद गौ संरक्षण केंद्र हाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया ।
बिलारी पवित्र माघ मास शनिवार के दिन दोपहर 1:00 मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार सिंह जिला अधिकारी मुरादाबाद, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमराज सिंह मीणा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कंसल, उप जिलाधिकारी बिलारी राजबहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी सलौनी अग्रवाल, निरीक्षक अपराध राजेश कुमार यादव, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम नरेश यादव, खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन पांडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गो पीठाधीश्वर श्याम आचार्य जी महाराज ने किया।
कार्यक्रम में सभी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में मकर संक्रांति के पवित्र महत्व के विषय में बताया ।
सूर्य भगवान की पूजा आराधना करना पवित्र तीर्थ स्थलों में स्नान दान का पर्व मकर संक्रांति है ।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय ने क्षेत्र के बड़ी संख्या में एकत्रित ग्राम वासियों एवं समाजसेवी संभ्रांत लोगों के बीच गौशाला संचालन गौ सेवा गौ संवर्धन एवं रखरखाव के विषय में विस्तार से बताया।
पूरे जनपद में तहसील एवं विकासखंड स्तर पर बड़ी गौशाला है तथा न्याय पंचायत स्तर पर अस्थाई गौशाला खोलकर पूरे जनपद के किसानों की छुट्टा गोवंश की समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी।
किंतु जो निराश्रित गोवंश हैं एवं नंदी सांड उन्हीं के लिए गौशाला में व्यवस्था है जो दुधारू गौ माता है या छोटे बचिया बछड़े हैं उनका पालन गोपालक किसान भाई जरूर करें।
गोपालन करना बहुत पुण्य होता है सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ गौशाला के मुख्य द्वार पर श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव, शिशु भारती प्रमुख कुमारी राजवती भावना एवं शिवानी सैनी के नेतृत्व में गुलाब के पुष्प की पुष्प वर्षा कर गायत्री महामंत्र स्वस्तिवाचन वैदिक मंत्रों के साथ वेदमूर्ति तक ऑनेस्ट पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य माता भगवती देवी शर्मा मां गायत्री के 1 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं महामृत्युंजय यज्ञ के समक्ष देव मंच का पूजन किया ।
वहां गायत्री परिवार के वरिष्ठ राम सिंह वानप्रस्थ रमेश चंद्र यादव सुखबीर सिंह ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर ने तिलक लगाकर माल्यार्पण करके पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर पूज्य श्याम जी महाराज ने रुद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत किया।
हरा चारा मटर छिलका उड़द भूसा पानी के टैंक एवं साफ-सफाई गौ माता के रहन-सहन का भ्रमण करके निरीक्षण किया मंच पर सभी अतिथियों को पीतल की गौमाता स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इससे पूर्व गायत्री मंत्र पटका एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में सेवा भारती मुरादाबाद जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय गौ रक्षक दल प्रदेश महासचिव संगठन पंडित विनोद कुमार मिश्र ने दूरदराज से आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का परिचय कराया एवं गौशाला के प्रथम दानदाता भोलाराम पेपर मिल देवरी के प्रतिनिधि कपिल कुमार एवं वरुण चौधरी को जिलाधिकारी ने पीत वस्त्र उड़ा कर सम्मानित किया।
आज इस मौके पर ग्राम प्रधान बृजेश कुमार यादव, बीडीसी सदस्य कुंवर पाल सागर, डॉ अशोक कुमार सिंह प्राचार्य ग्रामोदय महाविद्यालय शोध संस्थान अमरपुर काशी, आशीष कुमार जादौन, बलराम शर्मा, जगत राज शर्मा, सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष पंकज चौहान, दुष्यंत सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह चौहान, मेघराज सैनी, डोरी लाल सैनी, राम अग्रवाल, चौधरी इंद्रपाल सिंह, मुन्ना बाबू, सतीश चंद्र, नेचुरा मटर प्लांट डॉक्टर वीरपाल सिंह यादव एडीओ पंचायत बिलारी शिवकुमार भटनागर, जगतपाल यादव पूर्व उप निरीक्षक मोहम्मद वसीम भूसा सप्लायर, मोहम्मद जाकिर बड़ी संख्या में देवरी, दिनोरा, खानपुर, हाजीपुर, भगवंतपुर, खाता, शाहपुर, हम्जापुर, विजयपुर, अमरपुर काशी के किसान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चों ने मकर संक्रांति खिचड़ी भोज कार्यक्रम में प्रसाद ग्रहण किया सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर पूज्य महाराज जी ने सबका आशीर्वचन के साथ आभार व्यक्त किया ।
अपने संचालन में सेवा भारती जिला अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी से आग्रह किया अपने जन्म दिवस शुभ विवाह की वर्षगांठ होली दिवाली रक्षाबंधन त्यौहार पर आकर गौशाला में गौ ग्रास हरा चारा गुड़ खिलाकर गौ माता के शरीर में विद्यमान 33 कोटि देवी देवता का आशीर्वाद ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य बनाएं एवं पुण्य लाभ अर्जित करें तथा सभी यह संकल्प लें हम अपने घर पर एक गौ माता अवश्य पालन करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment