Saturday, January 14, 2023

श्री सनातन धर्म पंजाबी सभा धर्मशाला में लोहड़ी का पर्व मनाया धूमधाम से।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी श्री सनातन धर्म पंजाबी सभा धर्मशाला में लोहड़ी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
मुरादाबाद जनपद के तहसील बिलारी नगर की श्री सनातन धर्म पंजाबी सभा धर्मशाला में लोहड़ी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें भारी तादात में पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे। इस बीच लोहड़ी जलाकर लोहड़ी की परिक्रमा की गई।
पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चुग ने कहा कि पंजाबी समाज के सभी परिवार अपने कारोबार में व्यस्त रहते हैं प्रयास करते हैं कि अनावश्यक विवादों से दूर रहे। उन्होंने समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की, "लोहड़ी" समाज में सौहार्द को बढ़ाने वाला पर्व है कार्यक्रम में पहुंचे उपजिलाधिकारी बिलारी राज बहादुर सिंह ने बिलारी की आपसी एकता और सौहार्द की सराहना की और सभी को लोहड़ी की बधाई दी।
समारोह में सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान,पालिकाध्यक्ष ज्योति सिंह,ऋषिपाल सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार,एसएसआई राम नरेश यादव, नगर चौकी प्रभारी अमित कुमार, सहसपुर चौकी प्रभारी सलीम खान, स्थानीय अभिसूचना इकाई के प्रभारी एसके सिंह के अलावा डॉ तिलक राज आहूजा आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
परंपरा के अनुसार इस वर्ष जन्मी सुरेंद्र सिंह की पुत्री सीरत कौर,जसपाल सिंह की पुत्री गुरजीत कौर के अलावा इस वर्ष के नवविवाहित जोड़े गुरजीत सिंह- सिमरन और तरुण कपूर - नीतू को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात ज्ञानी सूरज सिंह ने अरदास की और लोहड़ी में अग्नि प्रज्वलित की।
इसी के साथ ढोल नगाड़े बज उठे और सभी झूम झूम कर लोहड़ी की परिक्रमा करते हुए उसमें खील, मूंगफली, रेवड़ी आदि समर्पित करने लगे। इसके उपरांत सामूहिक भोज हुआ।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...