Thursday, January 26, 2023

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कर्तव्य बोध दिवस शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी
मुरादाबाद के अत्यंत प्रतिष्ठित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कर्तव्य बोध दिवस शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन कर शैक्षिक उन्नयन व राष्ट्रीय पुनर्निमाण का संकल्प लिया एवम् कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों को भारत माता का चित्र एवम प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवी सिंह नरवार
ने कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विद्यार्थी हित, शिक्षक हित ,समाज हित एवं राष्ट्र हित में विगत 25 वर्षों से कार्य कर रहा है ।समय-समय पर हम शिक्षकों के अधिकारों की निर्णायक लड़ाई लड़ते हैं लेकिन इसके साथ ही हमारे हर कार्यक्रम मैं कर्तव्य बोध भी प्रमुखता से रहता है। स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 23 जनवरी के मध्य पूरे देश भर में कर्तव्य बोध संगोष्ठीओ का आयोजन किया जाता है जिनमें शिक्षक , शिक्षाविद,विद्यार्थी, अभिभावक एवं समाज के प्रबुद्ध जन मिलजुल कर शिक्षा व समाज की दिशा व दशा पर चिंतन मनन करते हुए शैक्षिक उन्नयन व राष्ट्रीय पुनर्निमाण के लिए कर्तव्य पालन का संकल्प लेते हैं।
मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ही एकमात्र ऐसा अंगूठा शैक्षिक संगठन है जो अधिकारों के साथ-साथ हमेशा कर्तव्यों का भी समाज के प्रत्येक वर्ग को स्मरण करते हुए प्रमुखता से कर्त्तव्य बोध का संकल्प लेता है एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पूरे देश भर में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठीयों के माध्यम से शिक्षक शिक्षाविद विद्यार्थियों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को अपने कार्यक्रमों में समाहित करते हुए शैक्षिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के कार्य के लिए समाज को सकारात्मक दिशा व दशा देने का कार्य करता है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 92प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद के मेधावी छात्र मोहित दिवाकर व नरेंद्र कुमार राणा को भारत माता का चित्र एवम् अभिनंदन प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।
कर्तव्य बोध दिवस शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवी सिंह नरवार (आगरा )मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश संयुक्त महामंत्री फूल सिंह सिकरवार (आगरा)कार्यक्रम अध्यक्ष चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीर सिंह , जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम, उच्च शिक्षा संवर्ग के विश्वविद्यालय संयोजक प्रोफेसर अनिल कुमार ,प्राथमिक संवर्ग के संयुक्त प्रांतीय मंत्री हरिओम शर्मा जिला मंत्री नीलम कुमारी भुइयार, जिला कार्यकारिणी सदस्य बलदीप सिंह, श्रीमती नीलाश्री मित्तल, प्रोफेसर डीपीएस रावत , राजीव पाठक, राजपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, पंकज शर्मा,श्रीमती अवधेश शर्मा ,डॉ कविता सिंह, दुर्वासा सिंह, मेजर शिवकुमार, रुपम रस्तोगी, मीरा शर्मा, मनीषा गौर, मनु रस्तोगी, मंजू शर्मा, चंद्र किरण शर्मा, अजय तोमर, प्रदीप कुमार, हिना सारस्वत, सुरभि सारस्वत, दीपांगी त्रिपाठी, रूपा भटनागर, के पी सिंह, मनोज कुमार,मोहम्मद शारिब, आदि सैकड़ों शिक्षको व विद्यार्थियों ने संगोष्ठी में प्रतिभाग कर अपने कर्त्तव्य पालन का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...