Thursday, January 26, 2023

एम.एस.डब्ल्यू. के छात्रों ने सीखा वृद्ध आश्रम पर समाजसेवा का हुनर।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी एम.एस.डब्ल्यू. के छात्रों ने सीखा वृद्ध आश्रम पर समाजसेवा का हुनर।
ग्रामोदय डिग्री कॉलेज अमरपुर काशी में एम.एस.डब्ल्यू. की पढ़ाई कर रहे छात्र एक दिवसीय शैक्षणिक सत्र के तहत वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा पर पहुंचे और वहां जाकर वृद्धों की किस तरह सेवा होती है किस तरह उनके रखरखाव किस तरह जीवन चर्या व्यतीत होती है सारी जानकारी छात्रों ने ली एम.एस.डब्ल्यू. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव राघव द्वारा समाज सेवा को किस तरह किया जाता है किस तरह सामाजिक त्रुटियों को दूर किया जा सकता है किस तरह हम सामाजिक क्षेत्र में अपने आप को ढाल पाते हैं बहुत सारी चीजों का अनुभव कराने के लिए वहां पर पहुंचकर समझाया और आश्रम की व्यवस्था देख सभी छात्र प्रसन्न हुए बिना सरकारी मदद के इतनी बेहतर व्यवस्था वाकई सराहनीय है।
वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव सामाजिक ने बतलाया कि दुनिया में मानवता ही समाज को बेहतर दिशा की ओर ले जा सकती है प्रत्येक व्यक्ति के दिमाग में व्यक्ति पहले होना चाहिए और रुपया दूसरे नंबर पर होना चाहिए क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के दिल में दया भाव सेवा भाव जैसे विचार आने से कहीं ना कहीं मनुष्य होने का एहसास होता है और समाज को बेहतर दिशा की ओर ले जाया जा सकता है डॉ. वैभव राघव एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं छात्रा मोहित कुमार पुष्पेंद्र यादव समरीन नेहा रानी छायारानी काजल उमाभारती राजकुमार कृष्णपाल मोहम्मद राबिल आदि मौजूद रहे।
----------------------------------------

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...