Thursday, January 26, 2023

अमरपुर काशी ग्रामोदय महाविद्यालय में लोक गायन, लोक नृत्य व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी । बिलारी। क्षेत्र के ग्राम अमरपुर काशी में ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुरकाशी में कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज, कृषि औद्योगिक प्राइमरी पाठशाला व ग्रामोदय डिग्री कॉलेज की तीनों इकाईयों के लोक गायन, लोक नृत्य व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
निर्णायक मंडल में बाबूजी मुकट सिंह,जगतपाल यादव,बलराम शर्मा व वीरेंद्र प्रताप शाक्य के अनुसार जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में गायन में अजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्रथम,लोक नृत्य में महेश कुमार के नेतृत्व की टीम ने प्रथम,आदित्य कुमार व रेनू सिंह के नेतृत्व की टीम ने सामूहिक रूप से द्वितीय व सुभाषिनी वर्मा, अजय सिंह व प्रियंका सिंह के नेतृत्व की टीमों ने सामूहिक रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।नुक्कड़ नाटक में आदित्य कुमार व रेनू सिंह की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग में गायन प्रतियोगिता में डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह शाक्य के नेतृत्व बाली टीमों ने प्रथम व द्वितीय, डॉ मनोज प्रताप सिंह की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लोक नृत्य में महेश कुमार के निर्देशन बाली टीम ने प्रथम प्रियंका सिंह के नेतृत्व बाली टीम ने द्वितीय व सुभाषिनी वर्मा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।नुक्कड़ नाटक में आदित्य कुमार की टीम ने प्रथम व ओमप्रकाश सिंह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ऐसे में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। संस्थापक बाबूजी मुकट सिंह ने सभी प्रतिभागिओं को प्रमाणपत्र व इनामी राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर प्रबंधक अशोक गुप्ता,प्राचार्य अशोक सिंह, प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन व प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह,अशोक कुमार,अजय सिंह,महेश कुमार,शिवकुमार, प्रियंका सिंह,सुभाषिनी वर्मा,ओमप्रकाश सिंह,आदिल हुसैन,गोपाल मौर्य,आदित्य कुमार,विष्णुदेव, अनिल कुमार,नेहा पाल, हर्षिता,वीरेंद्र प्रताप शाक्य,संजय यादव, मनोज प्रताप सिंह, अरशद अली,अखिलेश पचौरी,सुभाषिनी वर्मा,नीतू सिंह,पुष्पा सिंह,पूजा अग्रवाल,नेहा पाल,जय सिंह, अनिल कुमार,वैभव राघव, करन प्रताप सिंह,जगपाल मौर्य,हरवीर यादव, प्रियंका यादव,आलोक गुप्ता,दीपमाला,उमेश कुमार, विश्वजीत राघव,शरद तोमर,अंकुर चौधरी,शुभेन्दु प्रताप, राजकुमार सिंह मौजूद रहे।
----------------------------------------
----------------------------------------
----------------------------------------

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...