Thursday, January 26, 2023

बिलारी अबूपुरा खुर्द में ध्वजारोहण के बाद निकाली गयी संविधान यात्रा।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी बिलारी अबूपुरा खुर्द में ध्वजारोहण के बाद निकाली गयी संविधान यात्रा। अबूपुरा खुर्द बुद्ध पार्क में सुबह नेशनल एकडेमी फ़ॉर सोशल मूवमेंट नागरिक एकता परिषद की ओर से ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद एडवोकेट आसिफ़ कमल, डॉ राकेश रफ़ीक़, जितेंद्र दक्ष, अतुल गौतम, मोंटी गौतम, चारु, विद्या , रूपवती गौतम, हरदीप गौतम, चारु यादव ने विचार रखते हुए बताया कि 1950 में संविधान लागू हुआ। संविधान से हमे बराबरी का अधिकार समान शिक्षा का अधिकार, अश्पृश्यता निवारण, छुआछूत, गैरबराबरी महिलाओं को समानता का अधिकार प्राप्त हुआ। छमा और दंड का भी इसमें प्रावधान है, अपनी बात रखना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारा संव
िधान बहुत ही अच्छा संविधान है। बाबा साहब के योगदान भगतसिंह गांधी अशफाक उल्ला खां खुदीराम बोस चंद्रशेखर आज़ाद की कुर्बानी पर भी प्रकाश डाला गया। ज्योतिबा फुले सावित्री बाई फुले फातिमा शेख विरसा मुंडा को भी याद किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब पर पुष्प माला चढ़ाकर किया गया ।
ध्वजारोहण जगदीश ठाकुर नेमपाल जीतपाल गौतम डॉ धर्मवीर यादव डॉ बीरेंद्र अमरपुरकाशी ने किया। तत्पश्चात अबूपुरा खुर्द गांव के विभिन्न मार्गों से भारतीय संविधान ज़िंदाबाद बाबा साहब अमर रहे, ज्ञान की ज्योति ज्योतिबा फुले सावित्री बाई फातिमा शेख, देश के अमर शहीदों की जय बाबा सहाब की जय के नारे लगाते हुए जोर शोर से संविधान यात्रा निकाली गई।
यात्रा में रूपवती गौतम, रिंकल गौतम, विद्या गौतम, शिवानी गौतम, चारु यादव, कीर्ति यादव, शिखा यादव, सुभद्रा गौतम, हिमानी गौतम, ज्ञानज्योति गौतम, अतुल गोतम, मोंटी गौतम, शिवंम गौतम, दीपांशु गौतम, पप्पू गौतम, हरदीप गौतम, लक्ष्मीनारायण गौतम, जोराबल गौतम, ठाकुर भजनलाल सिंह, जसवीर गौतम, रविंद्र चौधरी प्रधान, कुलदीप यादव, पवन यादव, संगीत शास्त्री, सुमबेरी मौर्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रेम कुमार रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...