Monday, January 2, 2023
संपर्क मार्ग को लेकर भारतीय किसान संघ गरजा, बिलारी उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
जनपद मुरादाबाद के बिलारी विकासखंड के गांव खंडोआ के क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गो को सही कराने के लिए भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा ज्ञापन। मार्ग सही नहीं हुए तो होगा आंदोलन।
आज बिलारी में उप जिलाधिकारी बिलारी राजबहादुर सिंह को भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बिलारी विकास खंड के गांव खंडवा के संपर्क मार्गो को सही कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 15 वर्षों से संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, रास्ते में गड्ढे हो गए हैं जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, गांव खंडवा में करीब 5000 से अधिक मिश्रित आबादी है।
गांव से रुस्तम नगर सहसपुर ब्लॉक को तथा बिलारी तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाले दोनों संपर्क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं लेकिन अभी तक सही नहीं हो पाए हैं ।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से संज्ञान लेकर गांव के दोनों क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गो के निर्माण कराने हेतु संबंधित विभाग को आदेशित करने की मांग की गई है।
तथा साथ ही ये भी कहा गया कि अगर शीघ्र ही क्षतिग्रस्त मार्गो का निर्माण कार्य नहीं होता है तो भारतीय किसान संघ ग्रामीणों के हित में आंदोलन करने को विवश होगा।
ज्ञापन देने वालों में तेजभान सिंह राघव जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, पवन कोहली जिला प्रचार प्रमुख भारतीय किसान संघ, अशोक कुमार विकासखंड मीडिया प्रभारी, विजय कुमार विकासखंड सह मीडिया प्रभारी, प्रियांशु, आदित्य, सोमपाल सिंह, विपिन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment