Saturday, January 7, 2023
आगामी जी 20 देशों के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक ।
वाई आई एस न्यूज़ । ऋषिकेश । उत्तराखण्ड
आगामी जी 20 देशों के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक ।
ऋषिकेश। आगामी जी-20 देशों के देश में प्रस्तावित सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का परमार्थ निकेतन आश्रम में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कैंप कार्यालय लक्ष्मणझूला में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने जी-20 देशों के सदस्यों की मेजबानी के दृष्टिगत सभी प्रकार की व्यवस्था के साथ ही विद्युत, पेयजल, शौचालय, सौंदर्यीकरण इत्यादि को लेकर अधिकारियों को टीमें गठित कर मौके का मुहाना करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल परमार्थ निकेतन में स्ट्रीट लाइट, आवश्यकता हेतु एंबुलेंस, रोड़ सुधारीकरण करने के साथ ही अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने को कहा।
इस दौरान उन्होंने सभी टीमों को मुयाना करते हुए पाई गई कमियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने परमार्थ निकेतन में आरती स्थल, जानकी पुल से परमार्थ आश्रम तक के हेरिटेज रूट सहित वीवीआइपी कमरें, भोजन हेतु कमरे, योगा सेंटर इत्यादि के लिए व्यवस्थित जगहों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, उपनिदेशक राजाजी नेशनल पार्क, कहकसा नसीम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आनंद भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment