Saturday, January 7, 2023

उत्तराखंड पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया एक करोड़ की धोखाधड़ी का अभियुक्त।

वाई आई एस न्यूज़ । कोटद्वार । उत्तराखंड । पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया एक करोड़ की धोखाधड़ी का अभियुक्त।
कोटद्वार। गत वर्ष 31 जुलाई को बीईएल कालोनी बलभद्रपुर कोटद्वार निवासी दीपमाला ने कोटद्वार कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि पदमेन्द्र असवाल ने जमीन बेचने के नाम पर पन्द्रह लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पदमेन्द्र असवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनरीक्षक दिनेश कुमार के सुपुर्द की गयी। आमजन से इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे काफी गम्भीर हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अभियुक्त पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण. प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह व सीआईयू प्रभारी मौ0 अकरम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त पदमेन्द्र असवास को सहारा सिटी, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल के विरूद्ध 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में इसी प्रकार का एक अन्य अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अलग-अलग व्यक्तियों से जमीन बेचने के नाम पर लगभग एक करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की है। लोग उसके द्वारा हड़पे गए पैसो की मांग करने के लिये उसके घर आ रहे थे। रूपये वापस न कर पाने के कारण वह हमेशा के लिये अपना घर छोड़कर राजस्थान फरार हो गया था।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...