Saturday, November 19, 2022
सीनियर इंटर रीजन बांयज स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का पांचवें दिन तीन मैंचों का हुआ आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
सीनियर इंटर रीजन बांयज स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का पांचवें दिन तीन मैंचों का हुआ आयोजन।
मुरादाबाद में शनिवार को दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर इंटर रीजन बांयज स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन तीन मैच खेले गए।
जिसमें पहला मैच वाराणसी मंडल व चित्रकूट मंडल के मध्य खेला गया जिसमे वाराणसी नें एक तरफ़ा मैच चार जीरो से जीत कर अपने पक्ष में कर लिया।
चित्रकूट की टीम नें अपना उत्कृष्ट खेल दिखाया पर गोल करने में सफ़लता नहीं मिली,
दूसरा मैच अयोध्या मंडल व देवी पाटन मंडल के मध्य खेला गया जिसमे दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया ।
परन्तु देवी पाटन के स्ट्राइकरों के निशाने सही न होने के कारण वो बॉल गोल में नहीं डाल सके अच्छे मूव बनाने के बाद भी गोल में किक नहीं कर सके इस तरह इस मैच का स्कोर अयोध्या ने चार जीरो से जीत दर्ज कर देवी पाटन को चैम्पियनशिप से बाहर कर दिया, ।
तीसरा मैच गोरखपुर मंडल व अलीगढ मंडल के मध्य खेला गया इस मैच में अलीगढ मंडल के खिलाडियों नें अपना बर्चस्व शुरू से ही गोरखपुर पर बनाये रखा और गोरखपुर को एक भी मौक़ा गोल करने का नहीं दिया गोरखपुर पर दो मैदानी गोल कर जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया स्कोर दो जीरो रहा।
दूसरे मैच के मुख्य अतिथि JED एक्सपोर्ट के प्रोपराईटर नदीम खान व तीसरे मैच के मुख्य अतिथि नवाब रीजेंसी के प्रोप्राइटर नबील अहमद रहे, ।
मुख्य अतिथि को शकील अहमद प्रिंसिपल MPS ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा दूसरे मुख्य अतिथि को अजीत सिंह नें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मैचों के निर्णायक कानपुर के राष्ट्रीय निर्णायक देबुजीत सिंह यादव, अजय यादव, महेश चंद, मेहरुद्दीन खान, मुहम्मद इमरान व माधुरी देवी रहे, इस अवसर पर MPS के सुशील कुमार, इमरान खान, डॉ.आसिफ़ तथा एसोसिएशन के पदाधिकरी उस्मान खान, सुरेंद्रपाल सिंह, आमिर मिर्ज़ा, मुहम्मद शुएब,
अमित कुमार,राजीव सिंह, महासचिव जिला फुटबॉल एसोसिएशन के मोहम्मद नासिर कमाल आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment