Sunday, November 20, 2022

भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों के धरने का दिखने लगा असर, पहुंचे गन्ना सचिव व बिलारी मिल जीएम।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । भारतीय किसान संघ के बैनर तले चल रहे किसानों के धरने का दिखने लगा असर।
बिलारी में किसान अपनी मांगों को लेकर संभल मुरादाबाद बॉर्डर पर लगने वाले जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर पिछले 5 दिनों से लगातार रात दिन अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले इस केंद्र से लगने वाले 12 गांव के किसान जिनमें 4 गांव संभल जिले में पढ़ते हैं और 8 गांव मुरादाबाद जिले के हैं यह किसान मांग कर रहे हैं कि हमारे गन्ना क्रय केंद्र को लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी सही जुड़े रहना चाहिए।
लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग को नजरअंदाज करते हुए इस गन्ना क्रय केंद्र को वीनस शुगर मिल मझावली से जोड़ दिया है जिसका किसान लगातार लगातार विरोध कर रहे हैं। धरने के पांचवें दिन जिला गन्ना अधिकारी की तरफ से गन्ना सचिव बिलारी आरके पाठक और लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी के जीएम गिरीश कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। धरने पर बैठे हुए किसानों ने अपनी बारी बारी से बात रखते हुए यह कहा कि हम किसी भी कीमत पर वीनस शुगर मिल मझावली को गन्ना नहीं देंगे।
गन्ना सचिव के समक्ष भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने की हमारा कोई भी किसान वीनस शुगर मिल को गन्ना नहीं देगा और जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी हम धरना स्थल से नहीं हटेंगे चाहे हमें कितना भी समय लग जाए क्योंकि हम पूरी तैयारी से आए हैं।
इस पर गन्ना सचिव ने कहा कि आपकी मान सही है और हम पूरा प्रयास करेंगे की बिलारी लक्ष्मी शुगर मिल से ही आपका गन्ना क्रय केंद्र जुड़ा रहे। जुगनेश राघव प्रांत जैविक प्रमुख भारतीय किसान संघ मेरठ, शेर सिंह मीणा, छवि लाल मीणा, ऋषि पाल सिंह, राजवीर सिंह, छत्रपाल सिंह, तिलक पाल सिंह, अशोक यादव विजय यादव नरेश कुमार राजपाल सिंह यादव अमन सक्सैना आदि सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...